महिंद्रा अपनी गाड़ियों में दे सकती है डॉल्बी की 3डी इन-कार ऑडियो टेक्नीक

Edited By Updated: 27 Sep, 2023 04:30 PM

mahindra can offer dolby s 3d in car audio technology in its vehicles

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक डॉल्बी इंडियन ऑटोमोटिव इंड्स्ट्री में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना चाहती है। महिंद्रा की आगामी ईवी रेंज भारत में डॉल्बी की 3डी इन-कार ऑडियो तकनीक पाने वाली पहली हो सकती है।

ऑटो डेस्क: मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक डॉल्बी इंडियन ऑटोमोटिव इंड्स्ट्री में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना चाहती है। महिंद्रा की आगामी ईवी रेंज भारत में डॉल्बी की 3डी इन-कार ऑडियो तकनीक पाने वाली पहली हो सकती है। उम्मीद है कि अपकमिंग महिंद्रा ईवी हरमन के 360-डिग्री सराउंड सिस्टम, नेविगेशन संकेत, रिवर्स कैमरा अलर्ट और दिशात्मक ऑडियो संकेत भी मिल सकता है।

ऑटोमोटिव डॉल्बी के निदेशक एंड्रियास एह्रेट ने कहा, "हार्डवेयर जितना बेहतर होगा, यह उतना ही बेहतर होगा, लेकिन यह मध्य स्तर के कार सिस्टम पर भी अच्छा काम करेगा। हालांकि, डॉल्बी एटमॉस के लिए संगीत की फिर से कल्पना करने की जरूरत है, हम स्टीरियो से अपस्केलिंग [मिश्रण] नहीं कर रहे हैं।"

बता दें कि डॉल्बी ने 2021 में ल्यूसिड के साथ पार्टनशिप करके ऑटोमोटिव क्षेत्र में एंट्री की थी कंपनी वर्तमान में मर्सिडीज-बेंज, मेबैक, वोल्वो, पोलस्टार और लोटस जैसे ब्रांडों में अपनी हाई-एंड ऑडियो तकनीक पेश करती है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!