Maruti: इस लग्जरी SUV पर मिल रहा है 1.80 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, खरीदने का सुनहरा मौका

Edited By Updated: 10 Oct, 2025 05:53 PM

maruti luxury suv discount offer

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर महीने के लिए अपनी प्रीमियम और लग्जरी SUV ग्रैंड विटारा पर आकर्षक ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। कंपनी ग्राहकों को इस SUV पर 1.80 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है।

नेशनल डेस्कः मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर महीने के लिए अपनी प्रीमियम और लग्जरी SUV ग्रैंड विटारा पर आकर्षक ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। कंपनी ग्राहकों को इस SUV पर 1.80 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर 1.80 लाख रुपये और पेट्रोल वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें एक्सटेंडेड वारंटी भी शामिल है। वहीं, CNG वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक की रियायत उपलब्ध है।

27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज
ग्रैंड विटारा में 1462cc का K15 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 6,000 RPM पर 100 बीएचपी और 4,400 RPM पर 135 Nm टॉर्क देता है। यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस है और 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर) ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है, जिससे फुल टैंक पर लगभग 1,200 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

दो मोटर वाला हाइब्रिड सिस्टम
ग्रैंड विटारा में दो मोटर वाला हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है, जिसमें एक पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर शामिल है। पेट्रोल इंजन चलते समय बैटरी स्वयं चार्ज होती है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पावर देती है। EV मोड में कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोटर से चलती है, जो बिल्कुल साइलेंट और स्मूद ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है। हाइब्रिड मोड में इलेक्ट्रिक मोटर व्हील को चलाता है जबकि पेट्रोल इंजन जनरेटर की भूमिका निभाता है।

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
ग्रैंड विटारा में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद है, जो टायर में हवा कम होने पर स्क्रीन पर ऑटोमैटिक अलर्ट देता है। इसके अलावा, पैनारोमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे कनेक्टेड फीचर्स भी इस SUV में उपलब्ध हैं।

मल्टीपल एयरबैग्स

सुरक्षा के लिहाज से भी ग्रैंड विटारा खास है। इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी असिस्ट (ESE), हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर और 360° कैमरा जैसी अत्याधुनिक सेफ्टी सुविधाएं शामिल हैं। यही वजह है कि इसे अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद कारों में गिना जाता है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!