भारत में इस दिन लॉन्च होगी नई Renault Duster, कंपनी ने जारी किया धांसू टीजर

Edited By Updated: 29 Dec, 2025 05:05 PM

new renault duster india launch date january 26 features specs teaser

दिग्गज SUV रेनो डस्टर (Renault Duster) भारत में अपनी नई जनरेशन के साथ वापसी कर रही है। कंपनी ने आधिकारिक टीजर जारी कर पुष्टि की है कि नई डस्टर 26 जनवरी 2026 को लॉन्च होगी। यह SUV CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसमें 1.3L टर्बो पेट्रोल और हाइब्रिड...

नेशनल डेस्क : Renault भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर SUV Duster की नई जनरेशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें SUV की झलक देखने को मिली है। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि नई Renault Duster 26 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च की जाएगी। लंबे समय से इस SUV का इंतजार किया जा रहा था और अब इसकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है।

नए टीजर में क्या दिखा नया?
Renault की ओर से जारी किए गए टीजर में SUV का पूरा लुक तो नहीं दिखाया गया है, लेकिन डिजाइन को लेकर कई संकेत जरूर मिले हैं। टीजर से यह स्पष्ट है कि नई Duster पहले से अधिक मजबूत और मॉडर्न होगी। इसका स्टांस पहले से चौड़ा होगा और SUV वाला फील पहले से बेहतर नजर आएगा।
 

for India, adventure began with one car. now, it begins again, with new #Renault #Duster
the icon is back. #ComingSoon. 26/01/26. pic.twitter.com/cLp7ZXF347

— Renault India (@RenaultIndia) December 25, 2025

डिजाइन और इंटीरियर में बदलाव
नई जनरेशन Renault Duster में पुराने मॉडल की तुलना में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। एक्सटीरियर में नया फ्रंट डिजाइन, LED हेडलाइट्स, नए अलॉय व्हील्स और अधिक बोल्ड लुक मिलने की उम्मीद है। वहीं, इंटीरियर की बात करें तो इसमें ड्यूल स्क्रीन सेटअप, नया डैशबोर्ड डिजाइन और प्रीमियम क्वालिटी मटीरियल दिया जा सकता है। इससे SUV को पहले से ज्यादा प्रीमियम फील मिलेगा और इसे इस्तेमाल करने का अनुभव भी बेहतर होगा।

एडवांस फीचर्स
नई Duster फीचर्स के मामले में भी काफी आगे हो सकती है। इसमें मिलने की संभावना है 360 डिग्री कैमरा, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग और Level-2 ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स। इसके अलावा नया टचस्क्रीन सिस्टम और मॉडर्न एसी वेंट्स भी इस SUV में दिए जा सकते हैं, जो इसे और अधिक एडवांस और प्रीमियम बनाएंगे।

इंजन विकल्प और मुकाबला
नई Renault Duster में इंजन विकल्पों के तौर पर 1.2 लीटर माइल्ड हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ ही 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी उपलब्ध हो सकता है। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन वेरिएंट्स की उम्मीद है। लॉन्च के बाद नई Duster का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder और Honda Elevate जैसी लोकप्रिय SUVs से होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!