Edited By Radhika,Updated: 04 Feb, 2023 02:08 PM

सुज़ुकी मोटरसाइकिल ने साल की शुरूआत में सेल्स के मामले में काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने पिछले महीने की सेल में 21.2 % की ग्रोथ हासिल की है। निर्माता ने जनवरी में 84,966 यूनिट सेल किए हैं।
ऑटो डेस्क: सुज़ुकी मोटरसाइकिल ने साल की शुरूआत में सेल्स के मामले में काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने पिछले महीने की सेल में 21.2 % की ग्रोथ हासिल की है। निर्माता ने जनवरी में 84,966 यूनिट सेल किए हैं, जबकि जनवरी 2022 में यह आंकड़ा 70,092 यूनिट्स का था। कंपनी ने बताया कि देश में उन्होंने 66,209 यूनिट बेचे हैं,जबकि 18,757 यूनिट निर्यात किए हैं। कंपनी द्वारा देश में अपने मॉडल्स के लिए हैवी डिमांड देखी गई है।
निर्माता ने पिछले महीने ऑटो एक्सपो में Suzuki Gixxer 250 फ्लेक्स फ्यूल वर्जन को शोकेस किया था। अनुमान है कि इसे कुछ ही समय में लॉन्च भी कर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी का भारत में नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने का प्लान भी है।