21% ग्रोथ के साथ Suzuki के लिए शानदार रहा जनवरी 2023

Edited By Radhika,Updated: 04 Feb, 2023 02:08 PM

suzuki has a great january 2023 with 21 growth

सुज़ुकी मोटरसाइकिल ने साल की शुरूआत में सेल्स के मामले में काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने पिछले महीने की सेल में 21.2 % की ग्रोथ हासिल की है। निर्माता ने जनवरी में 84,966 यूनिट सेल किए हैं।

ऑटो डेस्क: सुज़ुकी मोटरसाइकिल ने साल की शुरूआत में सेल्स के मामले में काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने पिछले महीने की सेल में 21.2 % की ग्रोथ हासिल की है। निर्माता ने जनवरी में 84,966 यूनिट सेल किए हैं, जबकि जनवरी 2022 में  यह आंकड़ा 70,092 यूनिट्स का था। कंपनी ने बताया कि देश में उन्होंने 66,209 यूनिट बेचे हैं,जबकि 18,757 यूनिट निर्यात किए हैं। कंपनी द्वारा देश में अपने मॉडल्स के लिए हैवी डिमांड देखी गई है। 

PunjabKesari

निर्माता ने पिछले महीने ऑटो एक्सपो में Suzuki Gixxer 250 फ्लेक्स फ्यूल वर्जन को शोकेस किया था। अनुमान है कि इसे कुछ ही समय में लॉन्च भी कर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी का भारत में नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने का प्लान भी है।

Related Story

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!