Edited By Parminder Kaur,Updated: 10 Jun, 2023 01:24 PM

jimny और fronx को लॉन्च करने के बाद अब मारुति सुजकी 7 सीटर एमपीवी एंगेज लेकर आ रही है। Maruti Suzuki Engage 5 जुलाई को डेब्यू कर रही है। एंगेज टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित होगी। इसी तरह आने वाले समय में मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड टोयोटा की 7...
ऑटो डेस्क. jimny और fronx को लॉन्च करने के बाद अब मारुति सुजकी 7 सीटर एमपीवी एंगेज लेकर आ रही है। Maruti Suzuki Engage 5 जुलाई को डेब्यू कर रही है। एंगेज टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित होगी। इसी तरह आने वाले समय में मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड टोयोटा की 7 सीटर avanza लॉन्च हो सकती है। लोग इस गाड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये गाड़ी किआ कारेंस और रेनॉ ट्राइबर को टक्कर देगी।
पावरट्रेन

Toyota Avanza 5 मीटर लंबी होगी और इसमें काफी ज्यादा स्पेस भी होगा। इस 7 सीटर कार को डैहात्सु न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। ये कार दो इंजन ऑप्शन- 1.3 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड डीओएचसी 4 सिलिंडर और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकते हैं। 1.3 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड डीओएचसी 4 सिलिंडर इंजन 98 पीएस की मैक्सिमम पावर और 121 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। वहीं 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 106 पीएस की मैक्सिमम पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। Toyota Avanza को 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।
फीचर्स

Toyota Avanza में 7 सीटर कार में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, कोलाइजन वॉर्निंग और ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और फ्रंट डिपार्चर अलर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।