Edited By Radhika,Updated: 23 Sep, 2023 03:50 PM

टोयोटा ने अगस्त में रुमियन को लॉन्च किया था। कंपनी ने अब इसके सीएनजी वेरिएंट की बुकिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया है।
ऑटो डेस्क: टोयोटा ने अगस्त में रुमियन को लॉन्च किया था। कंपनी ने अब इसके सीएनजी वेरिएंट की बुकिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया है। एक बयान जारी करते हुए टोयोटा ने कहा कि डिलीवरी के लिए काफी समय लग रहा है, जिसके चलते इसकी बुकिंग को कुछ समय के लिए रोकना होगा।
बता दें कि रुमियन मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड है। इसके हर महीने अनुमानित 10000 यूनिट बिकते हैं। वेटिंग पीरियड की बात करें तो इस पर 6 से 9 महीने की प्रतीक्षा अवधि मिल रही है।