अंतरंगता का वायरल होना एक सामाजिक समस्या

Edited By Updated: 03 Oct, 2023 05:27 AM

intimacy going viral is a social problem

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फेमस कपल के बैडरूम का एक एम.एम.एस.  वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पति-पत्नी के निजी अंतरंग पल कैद हैं। सोशल मीडिया के अनुसार कुल्हड़ पिज्जा के कारोबार से जुड़े इस कपल के वीडियो ने सनसनी मचा रखी है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फेमस कपल के बैडरूम का एक एम.एम.एस.  वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पति-पत्नी के निजी अंतरंग पल कैद हैं। सोशल मीडिया के अनुसार कुल्हड़ पिज्जा के कारोबार से जुड़े इस कपल के वीडियो ने सनसनी मचा रखी है। यह कथित वायरल वीडियो इस कपल के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। एम.एम.एस. को चटकारे लेकर देखा जा रहा है। 

सवाल यह है कि आखिर किसी के बैडरूम का एम.एम.एस. कैसे लीक हो सकता है? सोशल मीडिया पर उपलब्ध एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी  4 वजह हो सकती हैं जो मोबाइल उपयोग करने वाले किसी भी  आदमी को मुश्किल में डाल सकती हैं। सबसे पहले किसी नए एप के डाऊनलोड की वजह से  मुश्किल पैदा हो सकती है। हम सबके  मोबाइल के अंदर कई वीडियो होते हैं, लेकिन जब आप कोई नया एप डाऊनलोड करते हैं तो वह आपके फोन डाटा में जाने की परमिशन मांगता है। कई बार

लोग बिना पढ़े ही एप को डाटा एक्सैस करने की परमिशन दे देते हैं। ऐसे में इस एप तक सारा डाटा पहुंच जाता है। बड़े एप्स के जरिए इस तरह का डाटा लीक नहीं किया जाता, लेकिन कई फर्जी एप्स इस डाटा को लीक कर देते हैं और फिर जो वीडियो आपके मोबाइल में होता है वह वायरल होने लगता है। 

दूसरा संभावित कारण क्लाऊड में सेव डाटा हो सकता है। कम्प्यूटर में अलग-अलग ड्राइव में कई लोग अपना डाटा सेव करते रहते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि क्लाऊड में डाटा सेव करना सुरक्षित है, लेकिन कई बार यहां से भी डाटा लीक होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। खासकर अगर उस क्लाऊड का पासवर्ड स्ट्रांग नहीं है या फिर किसी ने पासवर्ड हैककर लिया है तो इस तरह के वीडियो सुरक्षित नहीं रहते। लोगों को लगता है कि पासवर्ड डला हुआ है इसलिए वे कोई भी वीडियो इन क्लाऊड्स में सेव कर सकते हैं, लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर कोई बहुत पर्सनल वीडियो है तो उसे इस तरह की जगहों पर सेव करने से बचें। 

तीसरा सबसे बड़ा कारण होता है पुराने मोबाइल को बेचते वक्त लापरवाही बरतना।  कई बार पुराना मोबाइल बेचते समय लोग गैलरी से तो डाटा डिलीट कर देते हैं लेकिन वह  वीडियो कई और जगह पर भी सेव होता है जिसे लोग डिलीट करना भूल जाते हैं। ऐसे वह वीडियो दूसरे तक पहुंच जाता है। मोबाइल बेचते समय हर जगह से वीडियो और अन्य जरूरी चीजों को डिलीट करना जरूरी है। मोबाइल बेचने से पहले उसे रीसैट करना चाहिए ताकि वह पूरी तरह से क्लीन हो जाए।चौथे स्थान पर कैशबैक वाले एप  का उपयोग करना भी है। कई बार जब आप अपनी जरूरत का एप डाऊनलोड करते हैं तो उसके साथ कई और एप्स भी अपने आप डाऊनलोड होने लगते हैं। कई बार ऐसे एप्स कैशबैक की ऑफर देने लगते हैं। 

लोग जल्दबाजी में या लालच के चक्कर में इन एप्स को भी अपने मोबाइल डाटा का एक्सैस दे देते हैं।  इस तरह के एप्स जान-बूझकर लोगों को फंसाने के लिए ही तैयार किए जाते हैं। एक बार मोबाइल का एक्सैस मिलने के बाद ये एप्स आपके वीडियो को वायरल कर सकते हैं। असल में मोबाइल और कम्प्यूटर का उपयोग हमारी जिंदगी का आधार बन चुका है लेकिन इसके जरिए अंतरंगता और निजता का सोशल मीडिया पर वायरल होना एक बड़ी सामाजिक समस्या बन कर सामने आ रहा है। बेहतर है हम इन निजी अंतरंग पलों को लेकर इनके प्रयोग में सावधानी बरतें।-डा. वरिन्द्र भाटिया 
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!