एक घंटे में अडानी ग्रुप में निवेश करने वालों के 73 हजार करोड़ रुपए डूबे

Edited By Updated: 15 Jun, 2021 11:23 AM

73 thousand crore rupees of those who invested in adani group

देश के एक बड़े आर्थिक अखबार में मॉरिशस के तीन बड़े फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) के खाते फ्रीज़ किए जाने की खबर से सोमवार सुबह अडानी समूह के शेयर बुरी तरह से लुढ़क गए। शेयरों के लुढ़कने से अडानी समूह की कंपनियों का मार्कीट कैप्टलाइजेशन एक घंटे...

बिजनेस डेस्कः देश के एक बड़े आर्थिक अखबार में मॉरिशस के तीन बड़े फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) के खाते फ्रीज़ किए जाने की खबर से सोमवार सुबह अडानी समूह के शेयर बुरी तरह से लुढ़क गए। शेयरों के लुढ़कने से अडानी समूह की कंपनियों का मार्कीट कैप्टलाइजेशन एक घंटे के भीतर ही 77 बिलियन डॉलर से करीब 10 बिलियन डॉलर कम होकर 67 बिलियन डॉलर रह गया और निवेशकों को एक घंटे में ही करीब 73 हजार करोड़ रुपए का झटका लग गया।

हालांकि बाद में कंपनी के कुछ शेयरों में रिकवरी देखने को मिली और नुक्सान 54 हजार करोड़ रह गया लेकिन इसके बावजूद कंपनी के शेयरों में कारोबार को लेकर निवेशकों में अनिश्चितता बनी हुई है। दरअसल सोमवार सुबह देश के एक बड़े अख़बार ने खबर दी कई नैशनल स्क्योरिटी डिपोजिटरी लिमिटेड (एन.एस.डी.एल.) ने मॉरिशस के तीन बड़े एफ.पी.आई. के खाते फ्रीज कर दिए हैं और इन तीन बड़े एफ.पी.आई. के पास अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों के 43550 करोड़ रुपए के शेयर हैं।

इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में सुबह से ही बिकवाली शुरू हो गई और अडानी एंटरप्राइसिस का शेयर 25 प्रतिशत तक लुढ़क गया हालांकि बाद में इसमें रिकवरी देखने को मिली।

कंपनी शेयर प्राइस गिरावट
अडानी एंटरप्राइसिस 1501.25 6.26%
अडानी पोर्ट्स 768.70 8.35%
अडानी पावर्स 140.90 4.99%
अडानी ट्रान्समिशन्स 1517.25 5%
अडानी ग्रीन एनर्जी 1175.95 4.13%
अडानी टोटल गैस 1544.55 5%

मॉरिशस में तीनों FPI के एक ही पते पर रजिस्टर्ड होने से बढ़ा संदेह
मॉरिशस के जिन तीन एफ.पी.ओ. को लेकर सोमवार को रिपोर्ट प्रकाशित हुई, वे मॉरिशस के पोर्ट लुइस के एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं। तीनों एफ.पी.आई. का एक ही पता होने के कारण इनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हैं रहे हैं। अलबुला इन्वैस्टमैंट फंड, क्रिस्टा फंड लिमिटेड और ए.पी.एम.सी. फंड लिमिटेड के पास अडानी समूह की 4 कंपनियों में 2.1 प्रतिशत से लेकर 3.9 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी है। इन कंपनियों के पास अडानी एंडरप्राइसिस, अडानी ट्रान्समिशन्स, अडानी टोटल गैस व अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर हैं। 

अडानी ग्रुप ने दिया 300% तक रिटर्न 
इस साल की शुरुआत से अब तक सेंसेक्स में 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है लेकिन अडानी ग्रुप के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को 300 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल चुका है। अडानी टोटल गैस के शेयरों की कीमत 31 दिसंबर के 374 से बढ़कर 11 जून को 1625 रुपए हो गई थी, जबकि अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 437 रुपए से बढ़कर 1597 रुपए हो गया।  

स्टॉक 31 दिसंबर 11 जून रिटर्न (%)
अडानी टोटल गैस 374.9 1625.80 334
अडानी ट्रान्समिशन्स 437.7 1597.10 265
अडानी एंटरप्राइसिस 479 1601.45 234
अडानी पावर्स 49.7 148.3 198
अडानी पोर्ट्स 483.55 838.8 73
अडानी ग्रीन एनर्जी 1052.55 1226.65 17
सेंसेक्स 47751.33 52474.76 10

छिन सकता है एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति का ताज
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति 10 बिलियन डॉलर (73,000 करोड़ रुपए) कम होकर 67 बिलियन डॉलर पर आ गई है जबकि शुक्रवार को उनकी संपत्ति 77 बिलियन डॉलर थी। उनकी  संपत्ति में आई इस गिरावट से गौतम अडानी से एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति का ताज छिन सकता है।

विश्लेषक बोले- अडानी समूह के शेयरों में जोखिम
अडानी समूह की कंपनियों के शेयर अब आप्रेटरों के हाथ में हैं और अब इनमें जोखिम बढ़ गया है, लिहाजा शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। जिन निवेशकों ने इन कंपनियों में निवेश किया हुआ है उन्हें इन शेयरों में से निकलने के लिए शेयरों में उछाल आने का इंतजार करना चाहिए।  -संजीव अग्रवाल, सी.ई.ओ., अल्फा क्वांटम कैपिटल मैनेजमैंट

म्यूचुअल फंडों के पास अडानी समूह की कंपनियों के काफी शेयर हैं और सेबी के पास इस विषय में कई शिकायतें भी पहुंची हैं। अडानी समूह की चार कंपनियों में यंत्र डे ट्रेडिंग पर रोक लगा दी गई है और निवेशकों को अडानी समूह की कंपनियों में सोच-समझ कर निवेश करना चाहिए।  -यश गुप्ता, इक्विटी रिसर्च एसोसिएट, एंजल ब्रोकिंग 

अडानी समूह की सफाई, नहीं फ्रीज हुए खाते
अडानी समूह के शेयरों में जबरदस्त गिरावट के बाद कंपनी ने बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बी.एस.ई.) को पत्र लिख कर एन.एस.डी.एल. द्वारा तीन एफ.पी.आई. के खाते फ्रीज किए जाने की खबरों को पूरी तरह गलत बताया। कंपनी ने कहा कि यह खबर निवेशकों को जान-बूझकर गुमराह करने के लिए फैलाई गई है और इस झूठी खबर के कारण निवेशकों के साथ-साथ कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि, कंपनी के इस बयान के बावजूद एन.एस.डी.एल. का डाटा बता रहा है कि अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश करने वाले मॉरिशस के 3 एफ.पी.आई. का अकाउंट फ्रीज है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!