Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Oct, 2025 01:29 PM

मध्य प्रदेश के एक स्कूल मालिक और नोटरी वकील विनोद डोंगले की जिंदगी कुछ मिनटों के लिए पूरी तरह बदल गई। जब उन्होंने सुबह अपने डीमैट अकाउंट की जांच की तो देखा कि उनके पास अरबों रुपए के शेयर हैं लेकिन यह खुशकिस्मती सिर्फ कुछ पलों के लिए थी, एक तकनीकी...
बिजनेस डेस्कः मध्य प्रदेश के एक स्कूल मालिक और नोटरी वकील विनोद डोंगले की जिंदगी कुछ मिनटों के लिए पूरी तरह बदल गई। जब उन्होंने सुबह अपने डीमैट अकाउंट की जांच की तो देखा कि उनके पास अरबों रुपए के शेयर हैं लेकिन यह खुशकिस्मती सिर्फ कुछ पलों के लिए थी, एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, विनोद डोंगले के डीमैट अकाउंट में अचानक ₹28,17,41,29,408 (यानी 2,817 करोड़ रुपए से ज्यादा) की वैल्यू दिखाई देने लगी। वजह थी — हर्षिल एग्रो लिमिटेड के शेयरों की कीमत का गलत अपडेट। उनके पास कंपनी के 1,312 शेयर थे और सिस्टम में हर शेयर की कीमत ₹2.14 करोड़ से ज्यादा दिख रही थी।
डोंगले ने बताया, "कुछ मिनटों के लिए मुझे लगा कि मैं दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान हूं। ऐसा लगा जैसे जिंदगी ने अचानक लॉटरी लगा दी हो।" हालांकि, कुछ ही देर में डेटा ठीक हुआ और सब कुछ सामान्य हो गया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "यह टेक्नोलॉजी का कमाल था- कुछ मिनटों के लिए करोड़पति बनने का अहसास भले झूठा था, पर मजेदार जरूर था।"

क्यों होती है ऐसी गड़बड़ी?
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसी घटनाएं सिस्टम एरर, डेटा फीड की गड़बड़ी या ट्रेडिंग सर्वर के गलत अपडेट की वजह से होती हैं। कुछ सैकेंड के लिए कीमतें गलत दिखने लगती हैं, जिससे यूजर्स को अकाउंट में अरबों की रकम दिखाई दे सकती है। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि डिजिटल दुनिया में एक ‘बग’ भी किसी को पलों में अरबपति और अगले ही पल साधारण इंसान बना सकता है।