Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Dec, 2025 05:38 PM

Mutual Funds: आज के समय में आम निवेशक सुरक्षित और बेहतर रिटर्न देने वाले निवेश विकल्पों की तलाश में रहते हैं। इसी बीच एक म्यूचुअल फंड चर्चा में है जिसने लंबी अवधि में निवेशकों को हैरान कर देने वाला रिटर्न दिया है। यह फंड है ICICI प्रुडेंशियल वैल्यू...
बिजनेस डेस्कः आज के समय में आम निवेशक सुरक्षित और बेहतर रिटर्न देने वाले निवेश विकल्पों की तलाश में रहते हैं। इसी बीच एक म्यूचुअल फंड चर्चा में है जिसने लंबी अवधि में निवेशकों को हैरान कर देने वाला रिटर्न दिया है। यह फंड है ICICI प्रुडेंशियल वैल्यू फंड, जिसे देश के सबसे लोकप्रिय फंडों में गिना जाता है। इस फंड ने 21 साल में निवेशकों को लगभग 50 गुना तक रिटर्न दिया है।
इस फंड की शुरुआत 16 अगस्त 2004 को हुई थी। अगर कोई निवेशक उस समय इसमें 10 लाख रुपए लगाता, तो 31 अक्टूबर 2025 तक यह राशि बढ़कर लगभग ₹4.85 करोड़ हो जाती यानी फंड ने करीब 20.1% का शानदार CAGR दिया। तुलना करें तो Nifty 50 TRI में उतनी ही अवधि में निवेश की कीमत लगभग ₹2.1 करोड़ होती।
SIP ने भी बनाया करोड़पति
SIP के रिटर्न भी इस फंड के मामले में काफी दमदार रहे हैं। शुरुआत से अब तक यदि किसी ने हर महीने ₹10,000 का SIP किया होता, तो 31 अक्टूबर 2025 तक उसका निवेश बढ़कर ₹2.4 करोड़ हो जाता, जबकि मूल निवेश मात्र ₹25.5 लाख था। बेंचमार्क में इतनी ही SIP का मूल्य करीब ₹1.2 करोड़ होता।
क्या रहा है फंड का प्रदर्शन
प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक और तीन सालों में फंड ने अपने बेंचमार्क को लगातार मात दी है। यह फंड बाजार की विभिन्न कैटेगरी लार्ज, मिड और स्मॉल कैप में स्वतंत्र रूप से निवेश के अवसर तलाशता है और किसी सेक्टर को मजबूरी में फॉलो नहीं करता। वर्तमान में इसका अधिक निवेश सॉफ्टवेयर, फार्मा-हेल्थकेयर और बैंकिंग सेक्टर में है। फंड की मैनेजमेंट की जिम्मेदारी एस. नरेन के पास है, जो ICICI प्रुडेंशियल AMC के ED और CIO भी हैं।