Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Dec, 2025 04:31 PM

भारतीय शेयर बाजार में लगातार 5 कारोबारी सत्रों से गिरावट का रुख देखने को मिला और सेंसेक्स व निफ्टी 50 दोनों ही लाल निशान में बंद हुए। हालांकि, इस कमजोर माहौल के बीच एक मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों का ध्यान खींचा। ए-1 लिमिटेड के शेयर 5 प्रतिशत की तेजी...
बिजनेस ड़ेस्कः भारतीय शेयर बाजार में लगातार 5 कारोबारी सत्रों से गिरावट का रुख देखने को मिला और सेंसेक्स व निफ्टी 50 दोनों ही लाल निशान में बंद हुए। हालांकि, इस कमजोर माहौल के बीच एक मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों का ध्यान खींचा। ए-1 लिमिटेड के शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,932.90 रुपए पर बंद हुए।
शेयरों में तेजी की वजह
कंपनी के शेयरों ने लंबी अवधि में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बीते पांच वर्षों में यह स्टॉक करीब 3,100 प्रतिशत तक चढ़ चुका है। अब ए-1 लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि निवेशकों को हर एक शेयर पर तीन अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। इसके साथ ही कंपनी 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है, जिससे शेयर की फेस वैल्यू घटेगी और यह रिटेल निवेशकों के लिए और आकर्षक हो सकता है।
कंपनी ने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 31 दिसंबर 2025 रखी गई है, जबकि स्टॉक स्प्लिट के लिए 8 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की गई है। इन्हीं घोषणाओं का असर शेयर की कीमत पर देखने को मिला और इसमें तेज उछाल दर्ज किया गया।
BSE पर कंपनी का हाल
रिटर्न की बात करें तो पिछले छह महीनों में ए-1 लिमिटेड के शेयरों ने करीब 178 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में यह आंकड़ा लगभग 358 प्रतिशत रहा है। बीएसई पर मंगलवार को शेयर में 90.00 रुपए की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी का 52-सप्ताह का उच्च स्तर 2,816.55 रुपए और निचला स्तर 385 रुपए रहा है।