LIC पॉलिसी लेने वालों को बड़ा फायदा, अब होगी 3600 रुपए की बचत

Edited By Updated: 04 Sep, 2025 12:38 PM

big benefit for lic policy holders now there will be a saving of rs 3600

जीएसटी काउंसिल ने अपनी 56वीं बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाला 18% जीएसटी पूरी तरह खत्म कर दिया है। यह नियम 22 सितंबर 2025 (नवरात्रि का पहला दिन) से लागू होगा।

बिजनेस डेस्कः जीएसटी काउंसिल ने अपनी 56वीं बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाला 18% जीएसटी पूरी तरह खत्म कर दिया है। यह नियम 22 सितंबर 2025 (नवरात्रि का पहला दिन) से लागू होगा।

इससे एलआईसी की पॉलिसी लेने वालों को बड़ा फायदा होगा और प्रीमियम सस्ता हो सकता है। आइए, इसे कैलकुलेशन से आपको समझाते हैं।

कितना होगा फायदा?

मान लीजिए, आप एलआईसी की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं और इसका सालाना प्रीमियम 20,000 रुपए है। पहले इस पर 18% जीएसटी लगता था यानी 3600 रुपए अतिरिक्त। कुल मिलाकर आपको 23,600 रुपए देने पड़ते थे। अब जीएसटी 0 होने के बाद आपको सिर्फ 20,000 रुपए ही देने होंगे यानी हर साल 3600 रुपए की बचत होगी। अगर आप 1 लाख रुपए का प्रीमियम दे रहे हैं, तो 18,000 रुपए की बचत होगी। यह राशि आपके लिए काफी मायने रखती है, खासकर तब जब आप लंबे समय तक बीमा ले रहे हों।

एंडोमेंट पॉलिसियों पर भी राहत

  • पहले साल 4.5% और अगले सालों में 2.25% जीएसटी लगता था।
  • अब जीएसटी हटने से यह अतिरिक्त खर्च भी खत्म हो जाएगा।

बीमा कंपनियों पर असर

  • ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, जीएसटी हटने से बीमा की मांग बढ़ सकती है।
  • हालांकि, कंपनियों को इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ नहीं मिलेगा, जिससे खर्चों पर 3-6% का असर पड़ सकता है।
  • बड़ी कंपनियां जैसे एलआईसी इसे आसानी से संभाल सकती हैं और ग्राहकों को सस्ते प्रीमियम का लाभ दे सकती हैं।

आम लोगों के लिए वरदान

यह कदम बीमा को किफायती बनाएगा। खासकर मध्यम वर्ग, जो महंगे प्रीमियम के कारण बीमा लेने से बचता था, अब आसानी से पॉलिसी ले सकेगा। इससे ज्यादा लोग बीमा से जुड़ेंगे और वित्तीय सुरक्षा का दायरा बढ़ेगा।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!