PhonePe यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान!

Edited By Updated: 05 Nov, 2025 06:14 PM

big news for phonepe users company made big announcement

डिजिटल पेमेंट ऐप PhonePe ने अपने यूजर्स को ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए एक नया सुरक्षा फीचर ‘PhonePe Protect’ लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से संदिग्ध मोबाइल नंबरों पर पैसे भेजने से पहले ऐप यूज़र को चेतावनी संदेश दिखाएगा और धोखाधड़ी वाले...

बिजनेस डेस्कः डिजिटल पेमेंट ऐप PhonePe ने अपने यूजर्स को ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए एक नया सुरक्षा फीचर ‘PhonePe Protect’ लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से संदिग्ध मोबाइल नंबरों पर पैसे भेजने से पहले ऐप यूज़र को चेतावनी संदेश दिखाएगा और धोखाधड़ी वाले लेनदेन को रोक भी देगा।

यह फीचर दूरसंचार विभाग (DoT) के Financial Fraud Risk Indicator (FRI) टूल के आधार पर काम करता है। इस टूल के जरिए उन मोबाइल नंबरों की पहचान होती है, जो फ्रॉड गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।

कैसे काम करता है फीचर?

  • यदि यूजर किसी संदिग्ध नंबर पर पैसा भेजने की कोशिश करता है, तो ‘PhonePe Protect’ स्क्रीन पर वार्निंग मैसेज दिखाता है।
  • जिन नंबरों का FRI स्कोर अधिक होता है, उन पर लेनदेन को ऐप सीधे ब्लॉक कर देता है।
  • जिन नंबरों का जोखिम स्कोर मध्यम होता है, वहां PhonePe यूज़र से कन्फर्मेशन मांगता है।

PhonePe इस FRI सिस्टम को अपनाने वाला भारत का पहला डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है। इस साझेदारी और सुरक्षा अपग्रेड को 2025 इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में प्रदर्शित किया गया था। PhonePe के ट्रस्ट एंड सेफ्टी हेड अनुज भंसाली ने कहा, “हमारा लक्ष्य डिजिटल भुगतान को और सुरक्षित बनाना है। ‘PhonePe Protect’ इस दिशा में एक अहम कदम है।”
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!