Crypto Crash: 7 महीनों के निचले स्तर पर Bitcoin, कीमत $90,000 से नीचे फिसली

Edited By Updated: 18 Nov, 2025 01:27 PM

bitcoin hits 7 month low price slips below 90 000

दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन लगातार गिरावट में है। सात महीनों में पहली बार इसकी कीमत 90,000 डॉलर से नीचे आ गई। अक्टूबर में बिटकॉइन 1,26,000 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर था लेकिन इसके बाद इसमें करीब 30% की गिरावट आ चुकी है।...

बिजनेस डेस्कः दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन लगातार गिरावट में है। सात महीनों में पहली बार इसकी कीमत 90,000 डॉलर से नीचे आ गई। अक्टूबर में बिटकॉइन 1,26,000 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर था लेकिन इसके बाद इसमें करीब 30% की गिरावट आ चुकी है। एशियाई बाजारों में मंगलवार को यह 2% टूटकर 89,953 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी।

जानकारों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों की कटौती को लेकर अनिश्चितता, और ग्लोबल स्टॉक मार्केट में कमजोरी बिटकॉइन पर भारी पड़ रही है। इन कारणों से क्रिप्टो मार्केट में निवेशक भरोसा कमजोर हुआ है।

ईथर भी दबाव में, कीमत 40% टूटी

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ethereum) भी कई महीनों से गिरावट झेल रही है। अगस्त में इसकी कीमत 4,955 डॉलर थी लेकिन अब यह लगभग 40% टूटकर 2,997 डॉलर पर कारोबार कर रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि बड़ी कंपनियों और संस्थागत निवेशकों ने तेज़ी के दौरान भारी निवेश किया था लेकिन अब वे अपनी पोज़िशन से बाहर निकल रहे हैं। इससे बिकवाली और तेज हो गई है।

कितना और गिर सकता है बिटकॉइन?

एक रिपोर्ट के मुताबिक Astronaut Capital के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर मैथ्यू डिब ने कहा कि कुल मिलाकर रिप्टो में भावनाएं काफी कमजोर हैं और यह अक्टूबर में हुए बड़े कर्ज की सफाई के बाद से ऐसा ही है। अगला सपोर्ट लेवल 75,000 डॉलर है। साफ है कि जब बड़े निवेशक डर जाते हैं और अपना पैसा निकालना शुरू कर देते हैं, तो छोटी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें भी तेजी से गिर सकती हैं। क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाली कंपनियां जैसे Strategy, माइनिंग कंपनियां जैसे Riot Platforms और Mara Holdings और एक्सचेंज Coinbase भी इस खराब मूड के कारण नीचे गिरे हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!