Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Jul, 2023 06:32 PM

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के नए चेयरमैन पी एम प्रसाद ने शनिवार को कहा कि उनकी प्राथमिकता चालू वित्त वर्ष में 78 करोड़ टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करना है। प्रसाद ने एक जुलाई को सीआईएल के चेयरमैन का कार्यभार संभाला था। उन्होंने 30 जून,...
नई दिल्लीः कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के नए चेयरमैन पी एम प्रसाद ने शनिवार को कहा कि उनकी प्राथमिकता चालू वित्त वर्ष में 78 करोड़ टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करना है। प्रसाद ने एक जुलाई को सीआईएल के चेयरमैन का कार्यभार संभाला था। उन्होंने 30 जून, 2023 को सेवानिवृत्त हुए प्रमोद अग्रवाल का स्थान लिया है।
कोल इंडिया ने एक बयान में कहा, “चेयरमैन ने अपनी प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सीआईएल सभी के प्रयासों से वित्त वर्ष 2023-24 में 78 करोड़ टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा।” सीआईएल ने पिछले वित्त वर्ष में 70.3 करोड़ टन कोयला का उत्पादन किया था। उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र के लिए कोयले की निर्बाध आपूर्ति उनकी दूसरी प्राथमिकता होगी। प्रसाद इससे पहले सीआईएल की झारखंड स्थिति शाखा सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के चेयरमैन थे। कोयला मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कोल इंडिया की कुल आठ अनुषंगी इकाइयां हैं।