'देश पहले, कारोबार बाद में'- रत्न उद्योग ने तुर्किये-अजरबैजान से संबंध तोड़ने का दिया संदेश

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 May, 2025 05:53 PM

country first business later  gemstone industry gives message of breaking

अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) ने शुक्रवार को उद्योग से आग्रह किया कि तुर्किये और अजरबैजान के साथ सभी व्यापारिक लेनदेन को निलंबित कर दिया जाए। जीजेसी ने एक बयान में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर तुर्किये द्वारा पाकिस्तान को...

बिजनेस डेस्कः अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) ने शुक्रवार को उद्योग से आग्रह किया कि तुर्किये और अजरबैजान के साथ सभी व्यापारिक लेनदेन को निलंबित कर दिया जाए। जीजेसी ने एक बयान में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर तुर्किये द्वारा पाकिस्तान को सार्वजनिक रूप से समर्थन दिए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। इस आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान चली गई थी। 

जीजेसी के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने कहा, ''भारतीय रत्न एवं आभूषण क्षेत्र राष्ट्र के समर्थन में एकजुट है। यह जरूरी है कि हमारा उद्योग कारोबार से ज्यादा देश को प्राथमिकता देकर एक मजबूत उदाहरण पेश करे। हम हर जौहरी, विनिर्माता, व्यापारी और थोक व्यापारी से तुर्किये और अजरबैजान के साथ सभी लेनदेन बंद करने का आह्वान करते हैं।'' 

उन्होंने कहा कि यह सामूहिक कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान राष्ट्रीय हितों और एकजुटता के प्रति उद्योग की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। रोकड़े ने कहा, ''कारोबार को रोककर हम एकता और संकल्प का स्पष्ट संदेश देंगे और राष्ट्रीय गौरव के स्तंभ के रूप में हमारे उद्योग की भूमिका को मजबूत करेंगे। आइए हम इन मूल्यों को बनाए रखने के लिए एक उद्योग के रूप में एकजुट हों। भारत के सम्मान और सुरक्षा के प्रति अपनी वफादारी का प्रदर्शन करें।'' 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!