Currency Market: इतिहास में पहली बार USD-INR 89.85 पर, जानें एक्सपर्ट्स की राय

Edited By Updated: 02 Dec, 2025 11:19 AM

currency market usd inr hits 89 85 for the first time in history

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे लुढ़ककर अब तक के सबसे निचले स्तर 89.85 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा बाजारों में डॉलर की मजबूती, लगातार विदेशी फंडों की बिकवाली और आयातकों की बढ़ी मांग ने रुपए पर दबाव डाला।...

बिजनेस डेस्कः मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे लुढ़ककर अब तक के सबसे निचले स्तर 89.85 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा बाजारों में डॉलर की मजबूती, लगातार विदेशी फंडों की बिकवाली और आयातकों की बढ़ी मांग ने रुपए पर दबाव डाला। फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक कॉर्पोरेट्स, इंपोर्टर्स और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की ओर से डॉलर की ऊंची मांग और कच्चे तेल की महंगी कीमतों ने निवेश धारणा को कमजोर किया है।

यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड हाई के बाद सोना-चांदी में गिरावट

इंटरबैंक बाजार में रिकॉर्ड कमजोरी

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया 89.70 पर खुला और जल्द ही 89.85 के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया, जो सोमवार के पिछले बंद 89.53 से 32 पैसे नीचे है। सोमवार को भी इंट्राडे में रुपया 89.79 तक फिसल चुका था।

विश्लेषकों की राय: RBI की सीमित दखल और बढ़ी डॉलर मांग

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स LLP के ट्रेजरी हेड अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि RBI बाजार में डॉलर बेच रहा है लेकिन रुपए की मजबूती के समय उसने डॉलर खरीदे भी हैं, जिससे कुल मिलाकर डॉलर की मांग बनी हुई है। उन्होंने कहा कि भारत की मजबूत आर्थिक आधारशिला—8.2% GDP वृद्धि—भी डॉलर की तीव्र मांग के आगे दब गई है, जबकि भारत–अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता ने स्थिति को और जटिल बनाया है। इस बीच, डॉलर इंडेक्स 99.41 पर ट्रेड कर रहा था। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स मामूली गिरावट के साथ USD 63.15 प्रति बैरल पर रहा।

यह भी पढ़ें: Sensex/Nifty fall: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 350 से ज्यादा अंक फिसला

इक्विटी बाजार में कमजोरी, FPIs की बड़ी बिकवाली

घरेलू बाजारों में सेंसेक्स 223.84 अंक (0.26%) गिरकर 85,418.06, जबकि निफ्टी 59 अंक (0.23%) टूटकर 26,116.75 पर ट्रेड कर रहा था। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, FPIs ने सोमवार को 1,171 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!