Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Sep, 2025 05:38 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार हर फैसला राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर ही लेती है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि चाहे रूस से तेल खरीदने का मामला हो या कोई और मुद्दा,...
बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार हर फैसला राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर ही लेती है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि चाहे रूस से तेल खरीदने का मामला हो या कोई और मुद्दा, निर्णय केवल देश के हितों को देखते हुए लिया जाएगा।
सीतारमण ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त 25% टैरिफ से चिंता जरूर बढ़ी है लेकिन सरकार इस चुनौती का सामना करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि 50% टैरिफ से प्रभावित उद्योगों को मदद के लिए पैकेज तैयार किया जाएगा।
इसी बातचीत में वित्त मंत्री ने हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों के बारे में भी बताया। 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी 2.0 के तहत अब 4 स्लैब की जगह केवल 2 स्लैब (5% और 18%) रह जाएंगे। इससे हजारों वस्तुओं पर टैक्स घटेगा और आम जनता को सीधा फायदा होगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि जीएसटी सुधारों से वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आएगी और डिमांड बढ़ेगी। इससे अमेरिकी टैरिफ के असर को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।