इलैक्ट्रिक कारें जल्द ही पैट्रोल कारों से होंगी सस्ती

Edited By Updated: 24 Mar, 2018 11:53 AM

electric cars will soon be affordable with petrol cars

लिथियम आयन बैटरियों की कीमत लगातार गिरती रही तो वर्ष 2025 तक इलैक्ट्रिक कारों के पैट्रोल कारों की अपेक्षा सस्ते होने की उम्मीद है। ब्लूमबर्ग न्यू एनर्जी फाइनांस की एक रिपोर्ट के अनुसार 2024 तक कुछ माडलों की कीमत पैट्रोल कारों के बराबर हो जाएगी और...

नई दिल्लीः लिथियम आयन बैटरियों की कीमत लगातार गिरती रही तो वर्ष 2025 तक इलैक्ट्रिक कारों के पैट्रोल कारों की अपेक्षा सस्ते होने की उम्मीद है। ब्लूमबर्ग न्यू एनर्जी फाइनांस की एक रिपोर्ट के अनुसार 2024 तक कुछ माडलों की कीमत पैट्रोल कारों के बराबर हो जाएगी और आने वाले सालों में वे सस्ती हो जाएंगी। लंदन के एक खोजकर्ता ने कहा कि यह इस तरह होगा कि बैटरी की कीमतें डिमांड अनुसार घटती जाएंगी और इलैक्ट्रिक कारों की संख्या बढ़ती जाएगी।

इलैक्ट्रिक वाहनों के बढ़ने का शोर और बढ़ेगा क्योंकि देश और कम्पनियां अपने शहरों को स्मॉग से बचाने की दौड़ में शामिल हैं और पैरिस एग्रीमैंट की तरफ  से तय किए लक्ष्य को हासिल करना चाहती हैं। यू.के. के लॉमेकर्ज ने सितम्बर से मार्कीट में एक जांच शुरू कर दी है, जो मूलभूत ढांचे की जरूरत की खोज कर रही है और कोशिश कर रही है कि 2040 तक गैसोलीन और डीजल कारों की बिक्री को खत्म करने की सीमा तय की जा सके।

चीन इलैक्ट्रिक कारों के मामले में करेगा दुनिया का नेतृत्व
दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शक चीन इलैक्ट्रिक कारों के मामले में दुनिया का नेतृत्व करेगा क्योंकि उसकी सरकार इनकी बिक्री ज्यादा करने के लिए उत्पादन बढ़ाने के बारे में सोच रही है। बी.एन.ई.एफ. ने कहा कि यह विस्तार लिथियम आयन स्टोरेज की वृद्धि के साथ होंगे जो बैटरी की कीमत को 2030 तक 70 डालर प्रति किलोवाट तक लाने में मददगार होगा। फिलहाल 2017 में यह 208 डालर प्रति किलोवाट है। बी.एन.ई.एफ. के ट्रांसपोर्ट एनालिस्ट कोलिन मैकररैचर ने कहा कि आने वाले सालों में इलैक्ट्रिक वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ेगी परंतु बैटरी की कीमत कम करने की जरूरत है जिससे यह असली मार्कीट में इस्तेमाल की जा सके। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!