Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Oct, 2025 04:45 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और गिग वर्कर्स के लिए पेंशन सुरक्षा को मजबूत बनाने की योजना का ऐलान किया है। नई पहल में आसान ऑनबोर्डिंग, पेंशन सखी कार्यक्रम और वित्तीय साक्षरता पर जोर देकर नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का दायरा बढ़ाने पर ध्यान...
बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और गिग वर्कर्स के लिए पेंशन सुरक्षा को मजबूत बनाने की योजना का ऐलान किया है। नई पहल में आसान ऑनबोर्डिंग, पेंशन सखी कार्यक्रम और वित्तीय साक्षरता पर जोर देकर नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का दायरा बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
‘पेंशन सखी’ पहल का सुझाव
सीतारमण ने कहा कि मजबूत पेंशन सिस्टम से घरेलू बचत और लंबी अवधि के लिए पूंजी का उपयोग बढ़ेगा। उन्होंने महिलाओं को 'पेंशन सखी' बनाकर जागरूकता फैलाने की पहल पर जोर दिया। इसके साथ ही, योगदान को एकसमान करने, सही एसेट अलोकेशन और महंगाई से जुड़े लाभ देने की भी जरूरत बताई।
NPS का रिटर्न और भविष्य की तस्वीर
वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक NPS की इक्विटी स्कीम्स ने औसतन 13% सालाना रिटर्न दिया है, जबकि कॉर्पोरेट बॉन्ड और गवर्नमेंट सिक्योरिटीज ने करीब 9% रिटर्न दिया है। उन्होंने बताया कि 2050 तक भारत में 60 साल से अधिक उम्र की आबादी कुल जनसंख्या का 20.8% तक पहुंच जाएगी। ऐसे में रिटायरमेंट प्लानिंग आत्मनिर्भर भारत की नींव बनेगी।
मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा कि सरकार रोजगार, आर्थिक विकास और टैक्स सुधारों के जरिए बचत को बढ़ावा दे रही है। कम महंगाई और बढ़ती डिस्पोजेबल इनकम से परिवार अब ज्यादा बचत कर पा रहे हैं।