Diwali Gift! पेंशन धारकों के लिए बड़ी खबर, लिया जा सकता है ये बड़ा फैसला

Edited By Updated: 11 Sep, 2025 12:33 PM

good news for crores of employees big decision can be taken regarding pension

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार दिवाली से पहले लगभग 8 करोड़ ईपीएफओ (EPFO) सदस्यों को नई सुविधाएं देने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, EPFO 3.0 पहल पर चर्चा के लिए 10-11 अक्टूबर को श्रम और रोजगार...

बिजनेस डेस्कः प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार दिवाली से पहले लगभग 8 करोड़ ईपीएफओ (EPFO) सदस्यों को नई सुविधाएं देने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, EPFO 3.0 पहल पर चर्चा के लिए 10-11 अक्टूबर को श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक होगी। इसमें एम्प्लॉयर, कर्मचारी, राज्य और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

क्या बदल सकता है?

न्यूनतम पेंशन: अभी 1,000 रुपए प्रति माह है, इसे बढ़ाकर 1,500–2,500 रुपए करने की मांग हो रही है।

पीएफ निकासी की नई सुविधा: एटीएम और यूपीआई से सीधे पीएफ का कुछ हिस्सा निकालने का प्रस्ताव।

आंशिक निकासी नियम: बीमारी, शिक्षा, शादी और मकान जैसे जरूरी कामों के लिए 5 लाख रुपये तक निकालने की अनुमति पहले से है। नई व्यवस्था से निकासी प्रक्रिया और आसान हो जाएगी।

हालांकि ट्रेड यूनियनों ने इस पर आपत्ति जताई है कि पीएफ रिटायरमेंट के लिए जमा होता है और इसे सिर्फ बेहद जरूरी कामों में ही निकाला जाना चाहिए। अगर दिवाली से पहले इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलती है तो यह करोड़ों कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत होगी।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!