Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Jan, 2026 11:20 AM

अगर आप ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और मूवी टिकट, ट्रैवल या डिजिटल पेमेंट्स से जुड़े बेनिफिट्स का फायदा उठाते रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। ICICI बैंक 1 फरवरी 2026 से अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहा है। इन...
बिजनेस डेस्कः अगर आप ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और मूवी टिकट, ट्रैवल या डिजिटल पेमेंट्स से जुड़े बेनिफिट्स का फायदा उठाते रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। ICICI बैंक 1 फरवरी 2026 से अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहा है। इन बदलावों के तहत कुछ लोकप्रिय सुविधाएं पूरी तरह बंद होंगी, जबकि कुछ ट्रांजैक्शंस पर नई शर्तें और अतिरिक्त शुल्क लागू किए जाएंगे।
बैंक के मुताबिक, इन संशोधनों का उद्देश्य रिवॉर्ड स्ट्रक्चर को री-अलाइन करना है लेकिन इसका असर लाखों कार्डधारकों की जेब पर पड़ सकता है।
BookMyShow मूवी बेनिफिट होगा बंद
ICICI बैंक ने कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाला फ्री मूवी टिकट बेनिफिट खत्म करने का फैसला किया है।
1 फरवरी 2026 से
- ICICI Bank Instant Platinum Chip Credit Card
- ICICI Bank Instant Platinum Credit Card
पर BookMyShow के जरिए मिलने वाला कॉम्प्लिमेंट्री मूवी बेनिफिट बंद कर दिया जाएगा।
इंश्योरेंस और ट्रांसपोर्ट खर्च पर रिवॉर्ड जारी
हालांकि, सभी सुविधाएं खत्म नहीं की गई हैं। ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card धारकों को इंश्योरेंस पेमेंट पर पहले की तरह रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते रहेंगे लेकिन इसकी सीमा 40,000 रुपए तक तय की गई है। इसके अलावा, ट्रांसपोर्ट मर्चेंट कैटेगरी में किए गए खर्च पर भी कार्ड के प्रकार के अनुसार 10,000 से 40,000 रुपए तक रिवॉर्ड पॉइंट्स अर्जित किए जा सकेंगे।
ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट लोडिंग पर लगेगा चार्ज
- 15 जनवरी 2026 से, ICICI बैंक कुछ ट्रांजैक्शंस पर नए शुल्क लागू करेगा।
- Dream11, MPL, Junglee Games और Rummy Culture जैसे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर पेमेंट करने पर 2% चार्ज लगेगा।
- Amazon Pay, Paytm और MobiKwik जैसे थर्ड-पार्टी वॉलेट्स में 5,000 रुपए या उससे ज्यादा की राशि लोड करने पर 1% शुल्क देना होगा।
ट्रांसपोर्ट ट्रांजैक्शन भी होंगे महंगे
ट्रांसपोर्ट से जुड़े बड़े भुगतान पर भी अब अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा। यदि ट्रांसपोर्ट मर्चेंट कैटेगरी में 50,000 रुपए से अधिक का लेनदेन किया जाता है, तो उस पर 1% एक्स्ट्रा फीस वसूली जाएगी।
क्या करें कार्डधारक?
विशेषज्ञों का कहना है कि ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 1 फरवरी 2026 से पहले अपने कार्ड के बेनिफिट्स और चार्ज स्ट्रक्चर की समीक्षा कर लेनी चाहिए, ताकि अतिरिक्त खर्च से बचा जा सके।