Airtel के लिए बड़ा मौका है भारत का $35,000 अरब की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य: मित्तल

Edited By Updated: 30 Jul, 2024 05:20 PM

india s target of becoming a 35 000 billion economy is a big opportunity

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के चेयरमैन सुनील मित्तल (Sunil Mittal) ने कहा है कि 2047 तक 35,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर भारत के कदम एयरटेल को जबर्दस्त वृद्धि के अवसर तथा कारोबार के नए रास्ते उपलब्ध कराएंगे। मित्तल...

बिजनेस डेस्कः भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के चेयरमैन सुनील मित्तल (Sunil Mittal) ने कहा है कि 2047 तक 35,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर भारत के कदम एयरटेल को जबर्दस्त वृद्धि के अवसर तथा कारोबार के नए रास्ते उपलब्ध कराएंगे। मित्तल ने कहा कि 5जी भारत के डिजिटल परिदृश्य की जीवंत वृद्धि को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एयरटेल इस क्षेत्र में अग्रणी रहने के लिए प्रतिबद्ध है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए नीति-निर्माताओं तथा विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है। 

PunjabKesari

भारत 2047 तक 35,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर 

भारत द्वारा डिजिटलीकरण पर जोर दिए जाने के कारण सार्वजनिक सेवाओं तथा वस्तुओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के मामले में यह अन्य देशों से अलग है...दूरसंचार उद्योग का महत्व और अधिक बढ़ने की संभावना है। मित्तल ने कहा, ‘‘भारत 2047 तक 35,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है, आपकी कंपनी के पास वृद्धि और व्यापार के नए रास्ते के लिए जबर्दस्त अवसर होंगे।'' एयरटेल के प्रमुख ने विश्वास व्यक्त किया कि कंपनी भारत की डिजिटल बदलाव यात्रा में अग्रणी बनकर नई उपलब्धियां हासिल करती रहेगी।

PunjabKesari

इंडियन इकोनॉमी ने 8.2% की स्थिर वृद्धि दर्ज की

मित्तल ने कहा, ‘‘भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था आज देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में करीब 11 प्रतिशत का योगदान देती है, जो यह सुनिश्चित करने में निजी क्षेत्र सहित विभिन्न हितधारकों की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है कि भारत तीव्र गति से 1,000 अरब डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था के अपने लक्ष्य को प्राप्त करे।'' भारतीय अर्थव्यवस्था ने 8.2 प्रतिशत की स्थिर वृद्धि दर्ज की, जो कई प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से आगे रही तथा विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का दर्जा बरकरार रखा। 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रगतिशील सुधारों की मजबूत नींव, घरेलू मांग तथा बुनियादी ढांचे पर खर्च को बढ़ावा देने के साथ व्यापार को बढ़ावा मिलने से देश की वृद्धि में वैश्विक चुनौतियों से निपटने में केंद्रीय बैंक की ओर से कुशल व ठोस निर्णय लिए गए।''  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!