India vs Pak: भारत-पाक मैच के दौरान विज्ञापन रेट में जबरदस्त उछाल, 10 सेकेंड के स्लॉट की कीमत सुन चौंक जाएंगे!

Edited By Updated: 22 Feb, 2025 04:45 PM

india vs pak price of the match s advertising slot reached 50 lakh rupees

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है और भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया है। अब टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेलेगी। यह हाई-वोल्टेज मैच कल, रविवार को दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जिसका क्रिकेट फैंस...

बिजनेस डेस्कः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है और भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया है। अब टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेलेगी। यह हाई-वोल्टेज मैच कल, रविवार को दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जिसका क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले को देखने वालों की संख्या हमेशा सबसे ज्यादा होती है, जिससे विज्ञापनदाताओं के बीच इसकी जबरदस्त मांग रहती है। इस मैच के दौरान प्रसारित होने वाले विज्ञापन स्लॉट्स की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महामुकाबले में 10 सेकेंड के विज्ञापन स्लॉट की कीमत 50 लाख रुपए तक पहुंच चुकी है।

अन्य मैचों के मुकाबले दोगुनी कीमत

भारत और पाकिस्तान के बीच विज्ञापन की कीमत अन्य मैचों के मुकाबले दोगुनी है। ऐसे में समझा जा सकता है कि इस मैच में कंपनियां अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन दिखाने के लिए कितनी आतुर हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इस हाई-प्रोफाइल मैच के दौरान कोका-कोला, मदर डेयरी और रेडबेरील जैसे नियमित विज्ञापनदाता भी नए अभियानों के साथ बड़ा दांव लगाना चाह रहे हैं। मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश के अनुसार यह मैच पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचने वाला है।

वीकेंड भी बड़ा कारण

एक्सपर्ट के अनुसार इस मैच में विज्ञापन की ज्यादा कीमत के पीछे वीकेंड भी सबसे बड़ा कारण है। एक बड़ी मीडिया बाइंग कंपनी के एक कार्यकारी ने बताया कि इस मैच के विज्ञापन दरें बाकी चैंपियंस ट्रॉफी मैचों की तुलना में 100% अधिक हैं।

एक मीडिया बाइंग एक्जीक्यूटिव ने कहा कि संडे के मैच के लिए ऊंचे प्रीमियम पर विज्ञापन स्लॉट खरीदने वालों में कुछ ऑटो और FMCG कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा कुछ मीडियम लेवल के ब्रांड भी हैं जो लाइव स्पोर्ट्स विज्ञापन में नए हैं। ICC के ग्लोबल स्पॉन्सर कोका-कोला ने कहा कि वह मैच के दिन एक नए अभियान की शुरुआत कर रहा है।

पहले भी ज्यादा रही है कीमत

यह पहली बार नहीं है जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में विज्ञापन की कीमत इतनी ज्यादा है। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच में विज्ञापन की कीमत आसमान पर थी। इसमें 10 सेकंड के विज्ञापन की कीमत 40 लाख रुपए तक थी।

इससे पहले साल 2023 में आईसीसी वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था। इस मैच में विज्ञापन की कीमत सबसे ज्यादा रही थी। दोनों टीमों के बीच हुए इस हाई वोल्टेज मैच में 10 सेकंड के विज्ञापन की कीमत 60 लाख रुपए तक पहुंच गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!