क्या आने वाला है बड़ा आर्थिक तूफान? रॉबर्ट कियोसाकी ने दी चौंकाने वाली चेतावनी

Edited By Updated: 03 Jan, 2026 06:35 PM

is a major economic storm on the horizon robert kiyosaki issues a shocking warn

मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक और फाइनेंशियल एक्सपर्ट रॉबर्ट कियोसाकी ने नए साल की शुरुआत में ही वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी चेतावनी दे दी है। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट में उन्होंने दुनिया की आर्थिक...

बिजनेस डेस्कः मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक और फाइनेंशियल एक्सपर्ट रॉबर्ट कियोसाकी ने नए साल की शुरुआत में ही वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी चेतावनी दे दी है। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट में उन्होंने दुनिया की आर्थिक स्थिति को बेहद कमजोर बताया है, खासतौर पर चीन की अर्थव्यवस्था को सबसे नाजुक कड़ी करार दिया है।

कियोसाकी ने लिखा कि मौजूदा हालात ऐसे हैं कि दुनिया को सिर्फ एक छोटे से “इवेंट” की जरूरत है, जो पूरी आर्थिक व्यवस्था को हिला सकता है। उन्होंने इतिहास का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे 1914 में आर्चड्यूक फ्रांज फर्डिनेंड की हत्या ने पहला विश्व युद्ध शुरू कर दिया था, वैसे ही आज भी कोई अप्रत्याशित घटना बाजारों को बड़े संकट में डाल सकती है।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब कियोसाकी ने इस तरह की चेतावनी दी हो। वे पिछले एक दशक से लगातार बाजारों में बड़े उतार-चढ़ाव और आर्थिक संकट की आशंका जताते रहे हैं।

हर आर्थिक संकट सभी के लिए नुकसानदायक नहीं

कियोसाकी का मानना है कि हर आर्थिक संकट सभी के लिए नुकसानदायक नहीं होता। उन्होंने साफ कहा कि मुश्किल वक्त में ज्यादातर लोग गरीब हो जाते हैं, लेकिन जो तैयार रहते हैं, वे और अमीर बनते हैं। यही वजह है कि वे संकट को सिर्फ खतरा नहीं, बल्कि अवसर भी मानते हैं।

उनके अनुसार, बढ़ता वैश्विक कर्ज, राजनीतिक तनाव और कमजोर होती अर्थव्यवस्थाएं हालात को बेहद संवेदनशील बना देती हैं, जहां एक छोटा झटका भी बड़े वित्तीय तूफान में बदल सकता है। हालांकि पोस्ट में उन्होंने कोई ठोस आंकड़े नहीं दिए, लेकिन उनकी बातों का सीधा संबंध आज की वैश्विक चुनौतियों से जुड़ता है—जैसे चीन की सुस्त होती ग्रोथ, दुनिया भर में बढ़ता कर्ज और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव।

कियोसाकी की यह पोस्ट भले ही धन्यवाद से शुरू हुई हो लेकिन जल्द ही यह वैश्विक संकट की चेतावनी में बदल गई। वे लगातार रिटेल निवेशकों को यह सलाह देते रहे हैं कि डर के बजाय तैयारी करें, क्योंकि मुश्किल समय में सस्ती संपत्तियों में निवेश कर बड़ा फायदा कमाया जा सकता है। यही बेबाक सोच उन्हें निवेशकों के बीच इतना लोकप्रिय बनाती है।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!