LIC News: सरकार के एक फैसले से डगमगाए LIC के शेयर, निवेशक चिंतित

Edited By Updated: 10 Jul, 2025 04:52 PM

lic shares faltered due to a government decision investors are worried

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के शेयरों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। इसकी मुख्य वजह सरकार द्वारा अपनी हिस्सेदारी और घटाने का फैसला बताया जा रहा है।

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के शेयरों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। इसकी मुख्य वजह सरकार द्वारा अपनी हिस्सेदारी और घटाने का फैसला बताया जा रहा है।

सरकार को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए LIC में अपनी होल्डिंग कम करने की अनुमति मिल गई है। इसके चलते बाजार में बेचैनी बढ़ी है और निवेशक कंपनी के स्टॉक पर दबाव महसूस कर रहे हैं।

क्यों गिरा LIC का शेयर?

सरकार की हिस्सेदारी घटाने की योजना के बाद बाजार में यह आशंका बनी कि स्टॉक की सप्लाई बढ़ने से कीमतों पर दबाव आ सकता है। नतीजा यह रहा कि बीते एक महीने में LIC के शेयर में करीब 3%, इस साल अब तक 10%, छह महीनों में 28% और बीते एक साल में 25% तक की गिरावट देखने को मिली है।

सरकार के पास अब भी बड़ी हिस्सेदारी

मार्च 2025 के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, सरकार के पास LIC में अब भी 96.5% हिस्सेदारी है। IPO के दौरान मात्र 3.5% शेयर ही बेचे गए थे। इसमें से:

  • 1.13% म्यूचुअल फंड्स के पास है
  • 1.76% हिस्सेदारी 23 लाख से ज्यादा रिटेल निवेशकों के पास है
  • कम फ्री फ्लोट के कारण LIC के शेयरों में पर्याप्त तरलता नहीं दिख रही, जिससे वॉल्यूम और वोलैटिलिटी पर असर पड़ता है।

SEBI के नियम और अगला कदम

SEBI के नियमों के अनुसार, किसी भी लिस्टेड कंपनी में कम से कम 25% पब्लिक शेयरहोल्डिंग अनिवार्य है। फिलहाल सरकार के पास 21.5% अधिक हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू लगभग ₹1.28 लाख करोड़ है। मौजूदा बाजार भाव के अनुसार, हर 1% हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को करीब ₹6,000 करोड़ मिल सकते हैं।

पिछले साल SEBI ने LIC को यह लक्ष्य 2027 तक हासिल करने की छूट दी थी लेकिन सरकार इसके पहले चरण को अब सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रही है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!