Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Sep, 2021 10:54 AM

हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार हरे निशान में खुले। सेंसेक्स 60,285 पर और निफ्टी 17,906 पर खुला। बाजार की ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं सकी और बाजार हरे निशान से लाल निशान में पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स 150 पॉइंट गिरकर 59,930 पर और निफ्टी 15 पॉइंट फिसलकर...
नई दिल्लीः हफ्ते के दूसरे दिन भी बाजार हरे निशान में खुले। सेंसेक्स 60,285 पर और निफ्टी 17,906 पर खुला। बाजार की ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं सकी और बाजार हरे निशान से लाल निशान में पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स 150 पॉइंट गिरकर 59,930 पर और निफ्टी 15 पॉइंट फिसलकर 17,840 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 16 शेयर्स बढ़त के साथ और 14 शेयर्स कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जिसमें NTPC, अल्ट्राटेक सीमेंट और SBI के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी है। वहीं HCL टेक और इन्फोसिस के शेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रहा है।
अमेरिका के शेयर बाजार के हाल
इससे पहले अमेरिका के शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 0.21% चढ़कर 34,869 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.52% की कमजोरी के साथ 14,970 और S&P 500 0.28% गिरकर 4,443 पर बंद हुआ।