नया महीना, नए नियम: सितंबर से टैक्स फाइलिंग, बैंकिंग और पोस्टल सर्विस में होंगे बड़े बदलाव

Edited By Updated: 30 Aug, 2025 01:20 PM

new month new rules big changes to happen in tax filing

सितंबर का महीना आम लोगों की जेब पर असर डालने वाला है। टैक्स फाइलिंग, बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और पोस्टल सर्विस से जुड़े कई नए नियम 1 सितंबर से लागू हो रहे हैं। इनमें ITR फाइलिंग की नई डेडलाइन से लेकर SBI कार्ड और इंडिया पोस्ट में बदलाव तक कई अहम अपडेट...

बिजनेस डेस्कः सितंबर का महीना आम लोगों की जेब पर असर डालने वाला है। टैक्स फाइलिंग, बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और पोस्टल सर्विस से जुड़े कई नए नियम 1 सितंबर से लागू हो रहे हैं। इनमें ITR फाइलिंग की नई डेडलाइन से लेकर SBI कार्ड और इंडिया पोस्ट में बदलाव तक कई अहम अपडेट शामिल हैं।

1. ITR फाइलिंग की नई डेडलाइन

AY 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है। यह उन टैक्सपेयर्स पर लागू है जिनके खातों का ऑडिट जरूरी नहीं है। तय समय पर ITR न भरने पर पेनल्टी और ब्याज दोनों देना होगा।

2. जनधन अकाउंट KYC

जनधन खाताधारकों को 30 सितंबर तक re-KYC कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर निकासी, सब्सिडी ट्रांसफर और अन्य सुविधाएं प्रभावित होंगी। इसके लिए बैंक कैंप आयोजित कर रहे हैं और कई जगह ऑनलाइन/डोरस्टेप KYC की सुविधा भी दी गई है।

3. SBI कार्ड नियमों में बदलाव

1 सितंबर से कई SBI को-ब्रांडेड कार्ड्स पर डिजिटल गेमिंग और सरकारी भुगतान पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स नहीं मिलेंगे। एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी कई कार्ड्स से हटाया जा रहा है। वहीं, 16 सितंबर से नया Card Protection Plan (CPP) लागू होगा, जिसमें कार्ड ब्लॉकिंग, फ्रॉड प्रोटेक्शन और ट्रैवल असिस्टेंस जैसी सुविधाएं होंगी।

4. इंडिया पोस्ट सर्विस बदलाव

1 सितंबर से रजिस्टर्ड पोस्ट और स्पीड पोस्ट को मर्ज कर दिया जाएगा। अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट और पार्सल केवल स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे। इससे डिलीवरी और ट्रैकिंग सुविधा पहले से बेहतर होगी।

5. स्पेशल FD स्कीम खत्म

इंडियन बैंक और IDBI बैंक की खास एफडी योजनाएं (444 दिन, 555 दिन और 700 दिन) सितंबर में बंद हो रही हैं। निवेश का मौका इसी महीने तक है।

6. सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन विकल्प

केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को 30 सितंबर तक NPS से UPS (Unified Pension Scheme) चुनने का मौका मिलेगा। पहले इसकी डेडलाइन 30 जून थी, जिसे अब बढ़ाकर सितंबर किया गया है।
 
 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!