सोना ही नहीं, चांदी से भी हो रही है निवेशकों की चांदी

Edited By Updated: 01 Jul, 2020 12:32 PM

not only gold silver is also being sold by investors

सोने (Gold) के प्रति भारतीयों की दीवानगी हमेशा से रही है लेकिन अभी इसे लेकर अभूतपूर्व क्रेज देखा जा रहा है। अचानक भारतीय सोने के बेस्ट इनवेस्टर बनकर उभर रहे हैं। अभी सोने को लेकर निवेशकों में होड़ मची हुई है

नई दिल्लीः सोने (Gold) के प्रति भारतीयों की दीवानगी हमेशा से रही है लेकिन अभी इसे लेकर अभूतपूर्व क्रेज देखा जा रहा है। अचानक भारतीय सोने के बेस्ट इनवेस्टर बनकर उभर रहे हैं। अभी सोने को लेकर निवेशकों में होड़ मची हुई है और हर कोई सोने में निवेश की सलाह दे रहा है। यही वजह है कि इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं। लेकिन क्या आपने इस बात पर गौर किया है कि चांदी भी सोने को कड़ी टक्कर दे रही है। 

मार्केट एक्सपर्ट कुणाल बोथरा के मुताबिक चांदी की कीमतों में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 16 मार्च को 1450.98 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गया था जबकि चांदी का भाव 18 मार्च को 11.61 डॉलर प्रति ओंस था। लेकिन इसके बाद से सोने के भाव में 24 फीसदी तेजी आई है जबकि चांदी की कीमत 59 फीसदी बढ़ी है। 

चांदी से होगी निवेशकों की चांदी 
इससे साफ है कि कोविड-19 के कारण आई गिरावट के बाद चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन किया है। चांदी करीब चार साल बाद एक तिमाही में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंची है। हालांकि चांदी को 2011 के अपने रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना है। तब चांदी की कीमत 49-50 डॉलर प्रति ओंस पहुंच गई थी। लेकिन जिस तरह चांदी में तेजी आई है उससे साफ है कि आने वाले दिनों में इससे निवेशकों की चांदी हो सकती है। 

मंगलवार को सप्ताह के दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 119 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में प्रति किलो 1408 रुपए की उछाल आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को को सोने का भाव 119 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 49,306 रुपए पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 49,187 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!