Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 May, 2021 05:30 PM

होटल इंडस्ट्री की कंपनी ओयो ने मंगलवार को कहा कि वह अपने ऐप पर भागीदार होटलों के कर्मचारियों के कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति को बताएगा, क्योंकि उसका मानना है कि ऐसी पहल से ग्राहकों के बीच भरोसा और बढ़ेगा। ओयो ने कहा कि पर्यटन और यात्रा उद्योग को...
नई दिल्लीः होटल इंडस्ट्री की कंपनी ओयो ने मंगलवार को कहा कि वह अपने ऐप पर भागीदार होटलों के कर्मचारियों के कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति को बताएगा, क्योंकि उसका मानना है कि ऐसी पहल से ग्राहकों के बीच भरोसा और बढ़ेगा। ओयो ने कहा कि पर्यटन और यात्रा उद्योग को पटरी पर लाने के लिए टीकाकरण बेहद महत्वपूर्ण है।
ओयो के संस्थापक और समूह सीईओ रितेश अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा, "कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण पहल है। ओयो में हम होटल कर्मचारियों की टीकाकरण की स्थिति को दर्शाने के लिए एक नया फीचर वैक्सीनएड पेश कर रहे हैं।'' ओयो के सर्वेक्षणों से पता चला है कि 87 प्रतिशत लोग जब फिर से यात्रा की योजना बनाएंगे, तो वे प्रतिरक्षित कर्मचारियों वाले होटल को पसंद करेंगे।