भारत के वॉरेन बफेट कहे जाते थे राकेश झुनझुनवाला, महज 5 हजार रुपए से शुरू हुआ था सफर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Aug, 2022 10:34 AM

rakesh jhunjhunwala was called the warren buffett of india

शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का आज यानी रविवार को निधन हो गया है। भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले झुनझुनवाला ने पिछले महीने 5 जुलाई को अपना 62वां जन्मदिन मनाया था। एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे झुनझुनवाला का बिग बुल बनने...

बिजनेस डेस्कः शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का आज यानी रविवार को निधन हो गया है। भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले झुनझुनवाला ने पिछले महीने 5 जुलाई को अपना 62वां जन्मदिन मनाया था। एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे झुनझुनवाला का बिग बुल बनने का रोमांचक सफर है।

राकेश झुनझुनवाला जब कॉलेज में थे तभी 1985 में स्टॉक मार्केट में निवेश करना शुरू कर दिया था। उस समय BSE सेंस्क्स 150 अंक के आस-पास था और झुनझुनवाला ने महज 5,000 रुपए के साथ निवेश की शुरुआत की थी। हालांकि, ये रकम भी उस वक्त काफी ज्यादा थी। राकेश झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ लगभग 39 करोड़ रुपए के आस-पास थी।

पहली जीत 

राकेश झुनझुनवाला को स्टॉक मार्केट में पहली जीत टाटा टी से मिली। साल 1986 में झुनझुनवाला ने 5 लाख का मुनाफा कमाया। टाटा टी के 5000 शेयर उन्होंने खरीदे। देखते ही देखते यह मात्र तीन महीने में 143 के स्तर पर पहुंच गया। उनका पैसा 3 गुना से ज्यादा बढ़ गया।

शेयर मार्केट में बिग बुल नाम से प्रसिद्ध झुनझुनवाला हर्षद मेहता के दिनों में बियर हुआ करते थे। हर्षद मेहता घोटाले के बाद झुनझुनवाला ने शेयर बेचकर बहुत पैसा कमाया। एक इंटरव्यू में झुनझुनवाला ने खुद बताया कि उन्होंने शॉर्ट सेलिंग यानी शेयर बेचकर खूब पैसा बनाया, वो एक बियर का हिस्सा था। ऐसे ही Bear Cartel का नेतृत्व मनु मानेक ने किया था, जिसे ब्लैक कोबरा के नाम से जाना जाता है, इसमें राधाकिशन दमानी और राकेश झुनझुनवाला सहित अन्य लोग शामिल हैं। हर्षद मेहता पर बनी वेब सीरिज Scam 1992 में भी इन सबका जिक्र है। पत्रकार सुचेता दलाल ने 1992 में हर्षद मेहता घोटाले को ब्रेक किया, जिसके बाद शेयर बाजार क्रैश हो गया।

2003 में शुरू किया खुद का ट्रेडिंग फर्म

साल 1987 में राकेश झुनझुनवाला ने रेखा झुनझुनवाला से शादी की। वो भी एक स्टॉक मार्केट निवेशक थीं। साल 2003 में राकेश झुनझुनवाला ने अपना खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म रेयर (RARE) एंटरप्राइजेज शुरू किया। अपने और अपनी पत्नी के नाम को मिलाकर इसका नाम रखा गया था।

पोर्टफोलियो में है 25,000 करोड़ से अधिक के 33 स्टॉक

राकेश झुनझुनवाला और एसोसिएट्स के पास सार्वजनिक रूप से 33 स्टॉक हैं, जिनका मूल्य 25,842.3 करोड़ रुपए से अधिक है। ट्रेंडलाइन के मुताबिक इनमें टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, मेट्रो ब्रांड्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, नज़रा टेक्नोलॉजीज, फेडरल बैंक, डेल्टा कॉर्प, डीबी रियल्टी और टाटा कम्युनिकेशंस जैसे स्टॉक शामिल हैं। उनकी सबसे वैल्यूबल लिस्टेड होल्डिंग वॉच और ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी टाइटन है, जिसका मूल्य 8,830.9 करोड़ रुपए है। इसके बाद 4,957.1 करोड़ रुपए के साथ स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी और मेट्रो ब्रांड्स 2,391.3 करोड़ रुपए आते हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!