Gold-Silver New Rates : साल के अंत में सोना-चांदी का महा-धमाका, निवेशक हुए मालामाल, जानें आज के ताज़ा रेट

Edited By Updated: 28 Dec, 2025 09:49 AM

silver gains rs 32 000 in a week gold also closes to rs 1 40 lakh

साल 2025 विदा होने को है लेकिन जाते-जाते कीमती धातुओं के बाजार में ऐसी सुनामी आई है जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। सोने और चांदी की कीमतों ने इतिहास के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। जहां चांदी की कीमत में महज पांच दिनों के भीतर 32,000 रुपये...

Gold-Silver New Rates : साल 2025 विदा होने को है लेकिन जाते-जाते कीमती धातुओं के बाजार में ऐसी सुनामी आई है जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। सोने और चांदी की कीमतों ने इतिहास के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। जहां चांदी की कीमत में महज पांच दिनों के भीतर 32,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा का उछाल आया है वहीं सोना भी 1.40 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छूने की तैयारी में है।

चांदी की रॉकेट जैसी रफ्तार

साल 2025 में चांदी निवेश का सबसे शानदार विकल्प (Hero of Commodities) बनकर उभरी है। औद्योगिक मांग और वैश्विक संकेतों के कारण इसके दाम आसमान छू रहे हैं:

PunjabKesari

सोना भी हुआ और पीला

सोने की चमक भी लगातार बढ़ती जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर एक हफ्ते के भीतर 10 ग्राम सोने के दाम में 5,744 रुपये का इजाफा हुआ है।

गोल्ड क्वालिटी (IBJA) ताजा रेट (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट (शुद्ध सोना) 1,37,956 रुपये
22 कैरेट (ज्वेलरी) 1,34,650 रुपये
18 कैरेट 1,11,740 रुपये
14 कैरेट 88,980 रुपये

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution : दिल्ली-NCR में फिर लौटा प्रदूषण का गंभीर संकट, कई जगह AQI 400 के पार

क्यों आ रही है इतनी भारी तेजी?

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार इस उछाल के पीछे तीन मुख्य कारण हैं:

  1. कमजोर डॉलर: अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने निवेशकों को सोने-चांदी की ओर आकर्षित किया है।

  2. US FED रेट कट: अमेरिका के केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने इसे एक सुरक्षित निवेश (Safe Haven) बना दिया है।

  3. इंडस्ट्रियल डिमांड: इलेक्ट्रॉनिक और सोलर इंडस्ट्री में चांदी की भारी मांग ने इसकी कीमतों में आग लगा दी है।

PunjabKesari

खरीदारों के लिए जरूरी बात

यदि आप इस समय ज्वेलरी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ध्यान रखें कि ऊपर दिए गए रेट्स (IBJA) पर आपको 3% GST और मेकिंग चार्ज (घड़ाई शुल्क) अलग से देना होगा। मेकिंग चार्ज अलग-अलग ज्वेलर्स के हिसाब से बदल सकता है जिससे अंतिम कीमत और बढ़ जाती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!