फेड रिजर्व की ब्याज दर बढ़ौतरी के संकेत से गिरा बाजार

Edited By Updated: 19 Aug, 2016 04:26 PM

sensex nse

अमरीकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में शीघ्र बढ़ौतरी करने के संकेत से वहां बेहतर रिटर्न पाने की उम्मीद में विदेशी निवेशकों की स्थानीय स्तर पर की गई बिकवाली से आज सैंसेक्स

मुंबईः अमरीकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में शीघ्र बढ़ौतरी करने के संकेत से वहां बेहतर रिटर्न पाने की उम्मीद में विदेशी निवेशकों की स्थानीय स्तर पर की गई बिकवाली से आज सैंसेक्स और निफ्टी गिरकर बंद हुए। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 46.44 अंक अर्थात 0.17 फीसदी उतरकर 28,077 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 6.35 अंक यानी 0.07 फीसदी फिसलकर 8,666.90 अंक पर रहा।

 

न्यूयॉर्क स्थित फेड रिजर्व के अध्यक्ष विलियम डुडली और सैन फ्रांसिस्को फेड रिजर्व अध्यक्ष जॉन विलियम्स ने सितंबर में ब्याज दरों में बढ़ौतरी करने की उम्मीद जताई है। इससे निवेशधारणा कमजोर पडऩे से सैंसेक्स और निफ्टी पर दबाव पड़ा। हालांकि  अकेले एस.बी.आई. के 4 प्रतिशत से अधिक चढऩे से बाजार की गिरावट पर अंकुश लगा। देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक स्टेट बैंक की मुख्य वित्त अधिकारी अंशुला कांत के उस बयान से एस.बी.आई. के शेयरों में जमकर लिवाली हुई जिसमें उन्होंने कहा कि एस.बी.आई. में उसके अनुषंगी बैंकों एवं महिला बैंक के विलय के से वह दुनिया के शीर्ष 50 बैंकों में शामिल हो जाएगा।

 

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 44.22 अंक की बढ़त लेकर 28,167.66 अंक पर खुला और मजबूत लिवाली के सहारे कुछ देर बाद ही 28,212.30 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बिकवाली शुरू होने से लगातार गिरता हुआ दोपहर बाद 28,026.12 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। अंत में थोड़ा संभलते हुए पिछले दिवस के 28,123.44 अंक की तुलना में 46.44 अंक नीचे 28,077 अंक पर रहा। 

 

निफ्टी की शुरूआत भी मजबूत रही और यह 21.05 अंक बढ़कर 8,694.30 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर थोड़ी देर बाद 8,696.60 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ। बिकवाली के दबाव में बीच सत्र बाद यह 8,647.10 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में गत दिवस के 8,673.25 अंक के मुकाबले 6.35 अंक फिसलकर 8,666.90 अंक पर बंद हुआ। बड़ी कम्पनियों के विपरीत बी.एस.ई. की छोटी और मझौली कम्पनियों में निवेशधारणा मजबूत रही, जिससे बाजार और अधिक गिरने से बचा। मिडकैप 0.52 फीसदी चढ़कर 13,035.17 अंक और स्मॉलकैप 0.45 फीसदी उठकर 12,459.46 अंक पर बंद हुआ। बी.एस.ई. में कुल 2890 कम्पनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1242 में गिरावट और 1469 में तेजी रही जबकि 179 के भाव अपरिवर्तित रहे। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!