Edited By ,Updated: 15 Oct, 2015 04:15 PM

देश में ई-कॉमर्स कारोबार में जारी तेजी के मद्देनजर इस पर खरीद की चाहत रखने वालों को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी एयरसेल ने
नई दिल्लीः देश में ई-कॉमर्स कारोबार में जारी तेजी के मद्देनजर इस पर खरीद की चाहत रखने वालों को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी एयरसेल ने ऑनलाइन डाटा रिचार्ज खरीदने वाले ग्राहकों के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस स्नैपडील से करार करते हुये पेपर रिचार्ज पेश करने के साथ ही कंपनी का कनेक्शन लेने वालों को नया मोबाइल फोन खरीदने पर उसका बीमा कवर देने की भी घोषणा की है।
कंपनी ने यहां बताया कि ऑनलाइन खरीददारों के लिए स्नैपडील पर दो विशेष पैक 402 रुपए और 602 रुपए के पेपर रिचार्ज की पेशकश की गयी है जिस पर बाजार में उपलब्ध वाउचरों से अधिक फायदा मिलेगा। वाउचर की कुरियर से डिलवेरी लेने पर ग्राहकों को वाउचर लेकर नगद भुगतान करना होगा। कंपनी इसे दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी पेश करने की तैयारी कर रही है।
एयरसेल ने कहा कि मोबाइल बीमा प्रदाता इंग्राम के साथ भागीदारी कर वह उपभोक्ताओं को मोबाइल बीमा कवर देगी। कोई भी उपभोक्ता फोन खरीदने के सात दिन के भीतर बीमा कवर के दो विकल्प चुन सकता है। एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज जिसमें दुर्घटना या पानी से क्षति की स्थिति में उसे कवरेज मिल सकता है। दस हजार रुपये तक के स्मार्टफोन की खरीद पर ग्राहक यदि 499 रुपए का पैक खरीदता है तो उसे 1200 रुपए का लाभ मिलेगा। इस पैक में तीन माह के लिए एक जीबी डाटा भी मिलेगा।
इसी तरह से 799 रुपए के पैक में 55 हजार रुपए तक के स्मार्टफोन का बीमा और प्रीमियम एंटी वायरस समेत 3 महीने की वैधता वाला एक जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने ऑनलाइन मनोरंजन की बढ़ती मांग के मद्देनजर ऑनलाइन टीवी नेक्सजीटीवी के साथ करार किया है। इस पर 130 से अधिक टेलीविजन चैनल लाइव और दो हजार से अधिक फिल्में उपलब्ध होंगी। इसके लिए ग्राहक को 749 वार्षिक शुल्क चुकाना होगा जिसमें तीन महीने वैधता वाला एक जीबी डाटा भी मिलेगा।