ट्रंप-कोरिया विवाद से शेयर बाजार लुढ़का

Edited By Updated: 24 Sep, 2017 12:37 PM

stock market rolled out by trump korea dispute

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जारी धमकियों के सिलसिले और घरेलू अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए सरकार

मुम्बईः उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जारी धमकियों के सिलसिले और घरेलू अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए सरकार के गंभीरता से राहत पैकेज पर विचार करने से सुस्त पड़ी निवेश धारणा के कारण बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 350.17 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की गिरावट में 31,922.44 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 121 अंक यानी 1.20 प्रतिशत लुढ़ककर 9,964.40 अंक पर बंद हुआ। इस दिन सबसे अधिक गिरावट दूरसंचार समूह में देखी गयी।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण(ट्राई) द्वारा इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज(आईयूसी) को 14 पैसे प्रति मिनट से घटाकर छह पैसे प्रति मिनट करने से दूरसंचार क्षेत्र दबाव में आ गया। आईयूसी में की गयी इस कमी से रिलायंस जियो को लाभ होगा क्योंकि उससे सबसे अधिक आउटगोइंग कॉल जाते हैं। रिलायंस जियो अपने उपभोक्ताओं को निशुल्क कॉङ्क्षलग सेवा देती है और उसे पहले अपने हर आउटगोइंग कॉल पर 14 पैसे प्रति मिनट की दर से अन्य दूरसंचार कंपनियों को भुगतान करना होता था लेकिन अब उसे इसके लिए आगामी एक अक्टूबर से मात्र छह पैसे प्रति मिनट देने होंगे। ट्राई के इस फैसले से अन्य दूरसंचार कंपनियों को नुकसान हुआ है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार जल्द ही विकास को गति देने के लिए पैकेज की घोषणा कर सकती है। इस बयान से वित्तीय घाटा बढऩे की आशंका के मद्देनजर निवेशकों की दिलचस्पी जोखिम भरे निवेश में घट गयी। इसी बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति पर हुई दो दिवसीय बैठक के बाद जारी बयान में इस साल एक बार ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा का असर भी शेयर बाजार पर पड़ा। 
   

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!