शेयर बाजार सुस्त, IPO बाजार में रौनक: 264 कंपनियों ने जुटाए 93,000 करोड़

Edited By Updated: 24 Sep, 2025 01:17 PM

stock market sluggish ipo market booms 264 companies raise rs93 000 crore

भले ही घरेलू शेयर बाजार ने इस साल जनवरी से अब तक सिर्फ दो फीसदी से कम रिटर्न दिया हो लेकिन आईपीओ बाजार लगातार गर्म है। 2025 में अब तक छोटी- मझोली सहित कुल 264 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 93,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें से कुछ रकम इस महीने तक अंत तक...

बिजनेस डेस्कः भले ही घरेलू शेयर बाजार ने इस साल जनवरी से अब तक सिर्फ दो फीसदी से कम रिटर्न दिया हो लेकिन आईपीओ बाजार लगातार गर्म है। 2025 में अब तक छोटी- मझोली सहित कुल 264 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 93,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें से कुछ रकम इस महीने तक अंत तक जुटाई जाएगी, क्योंकि कई कंपनियां शुक्रवार तक बाजार में उतरने वाली हैं।

स्टॉक एक्सचेंजों के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से 23 सितंबर तक 58 कंपनियां मुख्य प्लेटफॉर्म पर अपने आईपीओ लेकर आईं। 30 सितंबर तक यह संख्या बढ़कर 70 हो जाएगी, जो 84,403 करोड़ रुपए जुटाएंगी। इस महीने 21 कंपनियां और बाजार में उतरेंगी, जिनसे 12,450 करोड़ रुपए जुटने की संभावना है।

पिछले महीनों में भी आईपीओ का उत्साह बरकरार रहा है

  • अगस्त: 15 आईपीओ, 15,903 करोड़ रुपए
  • जुलाई: 10 आईपीओ, 10,670 करोड़ रुपए
  • जून: 8 आईपीओ, 17,687 करोड़ रुपए
  • मई: 6 आईपीओ, 8,983 करोड़ रुपए
  • अप्रैल: 1 आईपीओ, 2,981 करोड़ रुपए
  • फरवरी: 3 आईपीओ, 10,876 करोड़ रुपए
  • जनवरी: 6 आईपीओ, 4,845 करोड़ रुपए

भविष्य में उम्मीद

अगले कुछ महीनों में 174 कंपनियां आईपीओ के जरिए 2.84 लाख करोड़ रुपए जुटा सकती हैं। इसमें से 83 कंपनियों को सेबी की मंजूरी मिल चुकी है और ये 1.21 लाख करोड़ रुपए जुटाएंगी। 91 कंपनियों ने सेबी के पास मसौदा जमा कराया है, जिनसे 1.63 लाख करोड़ रुपए जुटने की संभावना है। प्रमुख कंपनियों में ईकॉम एक्सप्रेस, फिजिक्सवाला, केंट आरओ, अवांस फाइनेंशियल, इंदिरा आईवीएफ, लेंसकार्ट और टाटा कैपिटल शामिल हैं।

एसएमई कंपनियों ने भी जुटाए 8,619 करोड़ 

छोटी- मझोली यानी एसएमई कंपनियों ने इस साल अब तक 8,619 करोड़ रुपए का रकम जुटाई है। कुल 194 कंपनियां अब तक बाजार में उतर चुकी हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!