Stock Market: शेयर बाजार में तूफानी तेजी, इन शेयरों ने निवेशकों की कराई चांदी

Edited By Updated: 26 Jul, 2024 04:22 PM

stock market stormy rise in the stock market these stocks

स्टॉक मार्केट में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। बाजार की तेज ओपनिंग के बाद शानदार क्लोजिंग हुई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1,300 से ज्यादा अंकों की तेजी दर्ज की गई जबकि निफ्टी में दमदार 440 अंकों का उछाल आया। शुक्रवार को Sensex 80,158.50...

बिजनेस डेस्कः स्टॉक मार्केट में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। बाजार की तेज ओपनिंग के बाद शानदार क्लोजिंग हुई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1,300 से ज्यादा अंकों की तेजी दर्ज की गई जबकि निफ्टी में दमदार 440 अंकों का उछाल आया। शुक्रवार को Sensex 80,158.50 के लेवल पर खुला था और कारोबार के अंत में 1292.92 अंक चढ़कर 81,332.72 पर बंद हुआ। जबकि Nifty 24,423.35 अंक पर खुला और आखिर में 428अंक चढ़कर 24,834.85 अंक पर बंद हुआ। बाजार में आई इस तेजी से शेयर बाजार के निवेशकों को आज 7 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

PunjabKesari

इन शेयरों में रही तेजी

टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों में अच्छी खासी-तेजी देखी गई। सेंसेक्स की टॉप-30 कंपनियों में सबसे ज्यादा एयरटेल के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी देखी गई। वोडा आइडिया (VI) के शेयर भी 5 फीसदी भागे।

  • अपोलो हॉस्पिटल में 4.33% की तेजी 
  • अडानी पोर्ट्स में 3.61%
  • अडानी एंटरप्राइजेज में 3.56%
  • विप्रो 3.59%

वहीं Paytm के शेयर में 10% का अपर सर्किट लगा है, जबकि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। बस बनाने वाली कंपनी अशोका लेलैंड के शेयर में भी 6 फीसदी तेजी देखी गई। MGL के शेयर शेयर में 5.31 फीसदी की तेजी आई।

PunjabKesari

ये शेयर भी तेजी से चढ़े 

Shriram Finance के शेयर 9.18 प्रतिशत चढ़कर 2,925 रुपए पर बंद हुए। डिवि लैब के शेयर 5.36 फीसदी चढ़कर 4790 रुपए पर क्‍लोज हुआ। टाटा पावर के शेयर 5 प्रतिशत चढ़े। Ashok Leyland के शेयर 6 प्रतिशत चढ़कर 246 रुपए पर बंद हुए। अमारा राजा एनर्जी के शेयर 7 प्रतिशत चढ़कर 1680 रुपए पर बंद हुए। फाइव स्‍टार बिजनेस भी करीब 5 प्रतिशत चढ़ा 

निफ्टी के 7 स्टॉक 52-हफ्ते के नए शिखर पर पहुंच चुके हैं। ये स्टॉक्स SBI Life, Infosys, Sun Pharma, TCS, NTPC, Tata Motors, Eicher Motors का नाम शामिल है।

PunjabKesari

ये शेयर गिरावट पर हुए बंद

  • ONGC 1.25%
  • टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.81%
  • नेस्ले 0.15% 

बता दें, बजट के दिन कैपिटल गेन टैक्स बढ़ाए जाने के बाद तेज गिरावट आई थी। उसके बाद बुधवार और गुरुवार को बाजार एक दायरे में कारोबार कर रहा था लेकिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी आई और निवेशक मालामाल हो गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!