Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Jan, 2026 05:07 PM

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार, 23 जनवरी के कारोबारी सत्र में गिरावट का माहौल रहा। दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 लाल निशान में कारोबार करते दिखे। हालांकि, कमजोर बाजार के बावजूद एक स्मॉल-कैप EV स्टॉक ने निवेशकों का ध्यान...
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार, 23 जनवरी के कारोबारी सत्र में गिरावट का माहौल रहा। दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 लाल निशान में कारोबार करते दिखे। हालांकि, कमजोर बाजार के बावजूद एक स्मॉल-कैप EV स्टॉक ने निवेशकों का ध्यान खींचा और शानदार तेजी दर्ज की।
Mercury Ev-Tech के शेयरों में शुक्रवार को करीब 15 फीसदी की उछाल देखने को मिली, जिससे इस मल्टीबैगर स्टॉक ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं।
लंबी अवधि का मल्टीबैगर स्टॉक
Mercury Ev-Tech ने स्मॉल-कैप इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में पिछले पांच वर्षों में 5,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जिससे यह लंबी अवधि के टॉप मल्टीबैगर स्टॉक्स में शामिल हो गया है। फिलहाल यह शेयर 40 रुपए से नीचे कारोबार कर रहा है लेकिन लॉन्ग टर्म निवेशकों को इसने जबरदस्त रिटर्न दिया है।
शॉर्ट टर्म में कमजोर प्रदर्शन
- हालांकि, छोटी अवधि में स्टॉक का प्रदर्शन दबाव में रहा है।
- पिछले एक साल में शेयर करीब 58 फीसदी टूट चुका है
- बीते 6 महीनों में 30 फीसदी की गिरावट
- पिछले 3 महीनों में 21 फीसदी की कमजोरी
इसके बावजूद, लंबी अवधि के मजबूत रिटर्न के चलते यह स्टॉक निवेशकों की दिलचस्पी बनाए हुए है।
वित्तीय नतीजों से मिले सकारात्मक संकेत
कंपनी के हालिया वित्तीय नतीजे मजबूत संकेत दे रहे हैं। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में Mercury Ev-Tech की शुद्ध बिक्री 51 फीसदी बढ़कर 34.01 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। वहीं, तिमाही आधार पर शुद्ध लाभ में 35 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया, जो कंपनी की बेहतर वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।
शेयर बाजार में मौजूदा स्थिति
बीएसई पर शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे, Mercury Ev-Tech के शेयर 13.64 फीसदी या 4.31 रुपए की तेजी के साथ 35.91 रुपए पर कारोबार कर रहे थे।
- शेयर ने दिन की शुरुआत 33 रुपए पर की
- इंट्रा-डे हाई 36.51 रुपए रहा
- 52 हफ्ते का हाई: 87 रुपए
- 52 हफ्ते का लो: 29.95 रुपए
कंपनी का कुल मार्केट कैप करीब 680 करोड़ रुपए से अधिक है।