कुबेर का खजाना निकला यह स्टॉक, रिटर्न का जबरदस्त रिकॉर्ड, 1 लाख बना ₹2.86 करोड़!

Edited By Updated: 16 Sep, 2025 05:18 PM

this stock turned out to be kuber s treasure city pulse multiventures

शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव के बीच कुछ स्टॉक्स निवेशकों के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रहे हैं। इन्हीं में से एक है सिटी पल्स मल्टीवेंचर्स लिमिटेड (City Pulse Multiventures Ltd), जिसने पिछले कुछ सालों में निवेशकों की संपत्ति को कई गुना बढ़ा दिया है।...

बिजनेस डेस्कः शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव के बीच कुछ स्टॉक्स निवेशकों के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रहे हैं। इन्हीं में से एक है सिटी पल्स मल्टीवेंचर्स लिमिटेड (City Pulse Multiventures Ltd), जिसने पिछले कुछ सालों में निवेशकों की संपत्ति को कई गुना बढ़ा दिया है। इसने एक लाख के निवेश को करीब तीन करोड़ रुपए में बदल दिया है।

शेयर का लेटेस्ट प्रदर्शन

  • मंगलवार को इस शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी आई और यह ₹3,145 पर बंद हुआ।
  • दिन के कारोबार में यह ₹3,148 तक पहुंच गया, जो इसका 52 हफ्तों का हाई है।
  • इसका 52 हफ्तों का लो ₹802.75 रहा है।

रिटर्न का जबरदस्त रिकॉर्ड

  • 3 महीने में शेयर ने निवेशकों की रकम को डबल कर दिया।
  • 6 महीने में रिटर्न रहा 152%।
  • 1 साल में शेयर ने दिया 285% का रिटर्न, यानी ₹1 लाख हुआ ₹3.85 लाख।
  • 5 साल में यह स्टॉक 28,500% उछला यानी ₹1 लाख का निवेश बना ₹2.86 करोड़!

कंपनी का बिज़नेस

सिटी पल्स की शुरुआत मार्च 2000 में अहमदाबाद से हुई थी। कंपनी ने गुजरात में ‘WOW Cine Pulse’ ब्रांड के तहत मल्टीप्लेक्स शुरू किए। वर्तमान में इसके पास 14 स्क्रीन हैं। इसके अलावा कंपनी का खुद का OTT प्लेटफॉर्म ‘WOWPLEX’ भी है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप ₹3,353.84 करोड़ है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!