Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Oct, 2025 05:56 PM

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। ग्राहक बैंक की UPI सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। SBI ने घोषणा की है कि 24 अक्टूबर, 2025 को रात 12:15 बजे से 1:00 बजे (IST) तक उसके UPI सर्विसेज तयशुदा मेंटेनेंस के कारण...
बिजनेस डेस्कः अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। ग्राहक बैंक की UPI सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। SBI ने घोषणा की है कि 24 अक्टूबर, 2025 को रात 12:15 बजे से 1:00 बजे (IST) तक उसके UPI सर्विसेज तयशुदा मेंटेनेंस के कारण अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।
UPI Lite का विकल्प
बैंक ने बताया कि इस दौरान ग्राहक UPI Lite का इस्तेमाल कर छोटे-मोटे भुगतान बिना रुकावट किए कर सकते हैं। SBI ने ग्राहकों से असुविधा के लिए खेद जताया है।
तकनीकी अपग्रेड
SBI नियमित रूप से अपनी डिजिटल सेवाओं को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए तकनीकी अपग्रेड करता है। यह बंदी केवल 45 मिनट के लिए होगी।
ऐसे एक्टिवेट करें यूपीआई लाइट फीचर
- सबसे पहले पेटीएम/फोनपे/गूगलपे/भीम ऐप को ओपन करें
- अब ‘यूपीआई लाइट एक्टिवेट’ ऑप्शन पर क्लिक करें
- अपना बैंक अकाउंट चुनें जिसे आप यूपीआई लाइट के साथ पैसे ऐड करने के लिए लिंक करना चाहते हैं
- वॉलेट में ऐड करने के लिए रकम डालें
- यूपीआई पिन डालें
- इसके बाद आपका यूपीआई लाइट वॉलेट अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा