4.5 एकड़ में माल्या का आलीशान Sky Mansion तैयार, जानें खूबियां?

Edited By Updated: 20 Mar, 2017 06:05 PM

vijay mallya 20mn sky mansion is ready

बैंगलूर में विजय माल्या का महंगा और आलीशान स्काई मेन्शन बनकर तैयार है। ये स्काई मेन्शन जमीन से लगभग 400 फीट ऊपर है। किंगफिशर टावर का ऊपरी हिस्सा ब्रैकट स्लैट की तरह डिजाइन किया गया है।

नई दिल्लीः बैंगलूर में विजय माल्या का महंगा और आलीशान स्काई मेन्शन बनकर तैयार है। ये स्काई मेन्शन जमीन से लगभग 400 फीट ऊपर है। किंगफिशर टावर का ऊपरी हिस्सा ब्रैकट स्लैट की तरह डिजाइन किया गया है। 4.5 एकड़ में बना ये स्काई मेन्शन विजय माल्या के पैतृक घर को तोड़कर बनाया गया है।

स्काई मेन्शन की खास बातें
- स्काई मेन्शन का 34 और 35 मंजिल 40,000 वर्ग फुट के ऊपर है, जिसके ऊपर हैलीपैड बनाया जा रहा है
- ये पेंट हाऊट ओपन डेक से घिरा हुआ है जहां खड़े होकर आप 360 डिग्री तक का नजारा ले सकते हैं
- यहां एक बहुत बड़ा सा स्वीमिंग पूल मौजूद है
- आसमान को छूते इस स्काई मेन्शन में 2 लिफ्ट प्राइवेंट विला के लिए ही मौजूद है, ये लिफ्ट किसी और फ्लोर पर नहीं जाती है।

अब सवाल ये है कि क्या माल्या इस आलीशान स्काई मेन्शन में रह पाएंगे। आपको बतां दें कि माल्या ने विभिन्न बैंकों से 9000 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज ऋण लेने के बाद कथित रूप से नहीं चुकाने को लेकर कानूनी कार्यवाही का सामना कर रहे और मार्च 2016 से ही वो ब्रिटेन में मौजूद हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!