Gold Price Target 2026: सोने की कीमत में आएगा उछाल या मिलेगी राहत, Goldman Sachs और JP Morgan ने क्या दिया टारगेट प्राइस

Edited By Updated: 01 Dec, 2025 03:18 PM

what target price did goldman sachs and jp morgan give

इस वर्ष सोने की कीमतों (Gold Price) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। पिछले वर्ष दिसंबर 2024 में जहां सोने का भाव 70,000–80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के बीच था, वहीं इस साल दिसंबर 2025 में यह बढ़कर लगभग ₹1,30,000 प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गया है।...

बिजनेस डेस्कः इस वर्ष सोने की कीमतों (Gold Price) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। पिछले वर्ष दिसंबर 2024 में जहां सोने का भाव 70,000–80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के बीच था, वहीं इस साल दिसंबर 2025 में यह बढ़कर लगभग ₹1,30,000 प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गया है। सोने में तेजी के इस दौर पर अब वैश्विक वित्तीय दिग्गजों जेपी मॉर्गन (JP Morgan) और गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने भी 2026 तक के बड़े प्राइस टारगेट जारी किए हैं।

2026 तक सोने की कीमत कहां जाएगी?

गोल्डमैन सैक्स का अनुमान...

गोल्डमैन सैक्स ने अपने ताज़ा सर्वे में अनुमान लगाया है कि अगले वर्ष सोने में 36% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। अनुमान के मुताबिक, सोने का भाव $5,000 प्रति औंस तक पहुंच सकता है, जो भारतीय कीमतों में करीब ₹1,58,213 प्रति 10 ग्राम बैठता है।

यह भी पढ़ें: Gold Buyers को बड़ा झटका, कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी

जेपी मॉर्गन का अनुमान...

जेपी मॉर्गन का भी मानना है कि 2026 के अंत तक सोना $5,000 प्रति औंस तक पहुंच सकता है।  

आज की सोने की कीमतें

एमसीएक्स पर सोना ₹1,31,000 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। IBJA के अनुसार, आज 10 ग्राम सोने की कीमत ₹1,28,602 दर्ज की गई है। 28 नवंबर को सोना ₹1,26,666 प्रति 10 ग्राम था यानी कुछ ही दिनों में लगभग ₹2,000 की बढ़ोतरी।

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी की कीमतों को लेकर बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी, रेट जान रह जाएंगे हैरान
 

विभिन्न शहरों में सोने के रेट 24K  22K 18K
पटना 130,130  119,285 97,597
जयपुर 130,140 119,295 97,605
कानपुर-लखनऊ 130,190 119,340 97,642
भोपाल-इंदौर 130,290 119,432 97,717
चंडीगढ़ 130,160 119,313 97,620
रायपुर 129,900 119,075 97,425

इन आंकड़ों से साफ है कि देशभर में सोने की कीमतों में मजबूत तेजी बनी हुई है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!