Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Dec, 2025 01:03 PM

देश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है लेकिन इस साल सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार (01 दिसंबर) को MCX पर सोने का 1,30,700 रुपए पर पहुंच गया है और चांदी के दाम 1,77,324 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। सोने-चांदी की बढ़ती...
बिजनेस डेस्कः देश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है लेकिन इस साल सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार (01 दिसंबर) को MCX पर सोने का 1,30,700 रुपए पर पहुंच गया है और चांदी के दाम 1,77,324 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के बीच बाबा वेंगा की 2026 को लेकर कई भविष्यवाणी वायरल हो रही है। इस भविष्यवाणी में सोने की कीमतों पर भी बात की गई है।
Gold Price पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा की वायरल भविष्यवाणी के मुताबिक, 2026 में वैश्विक आर्थिक बदलाव एक वित्तीय संकट आ सकता है, जो पारंपरिक बैंकिंग सिस्टम को प्रभावित कर सकता है। इस संकट के कारण बैंकिंग संकट, करेंसी वैल्यू का कमजोर होना और बाजार में तरलता में कमी जैसी घटनाएं हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Gold Buyers को बड़ा झटका, कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी
वित्तीय संकट आने से सोने और चांदी की कीमत में बड़ा उछाल आ सकता है क्योंकि जब भी वित्तीय सकंट बनता है, तब सोने-चांदी में तूफनी तेजी देखने को मिलती है। ऐसे में अनुमान है कि अगले साल (2026) सोने की कीमतें 25 से 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं।
आज सोना का भाव क्या है? (Gold price Today)
आज (सोमवार, 01 दिसंबर) 24 कैरेट सोने की कीमत 12,986 प्रति ग्राम दर्ज की गई है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 11,904 प्रति ग्राम के हिसाब से बिक रहा है, जबकि 18 कैरेट सोने की कीमत ₹9,741 प्रति ग्राम है। वहीं इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएसन की वेबसाइट ibja.com के मुताबिक, बीते 21 नवंबर को 24 कैरेट सोना का भाव 1,23,146 रुपए पर बंद हुआ था, जबकि बीते शुक्रवार को इसका बंद भाव 1,26,591 रुपए प्रति 10 ग्राम था। मतलब बीते हफ्ते सोना की कीमतों में 3,445 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: Gold Outlook 2026: क्यों बढ़ रहीं सोने की कीमतें? जानें 2026 का टारगेट प्राइस
चांदी किस रेट पर बिक रही है?
सोना के बाद अब चांदी की बात करें तो सिल्वर धातु अब दो लाख रुपए का आंकड़ा छूने को बेताब है। आज (सोमवार, 01 दिसंबर) चांदी की कीमत 1,84,900 प्रति किलोग्राम है। मतलब चांदी 184.90 प्रति ग्राम के हिसाब से बिक रही है। चांदी की कीमतों ने बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन ही नए ऑल टाइम हाई लेवल के रिकॉर्ड को छू लिया था। सिर्फ एक हफ्ते के अंदर चांदी 13,230 रुपए महंगी हो गई।