Edited By ashwani,Updated: 02 Oct, 2023 10:39 PM

मैराथन से हुआ वाइल्ड लाइफ वीक का आगाज
अब पूरा हफ्ता लोगों को वन्यजीवों की जानकारी देगा छत्तबीड़ जू
जीरकपुर, (अश्विनी) : मंगलवार से छतबीड़ जू में शुरू होने वाले वाइल्ड लाइफ वीक का आगाज सोमवार को मैराथन से हुआ और इस मैराथन में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेते हुए दौड़ लगाकर वन्य जीव के संरक्षण का संदेश दिया। छतबीड़ जू की ओर से आयोजित मैराथन को हरी झंडी देने के लिए विशेष रूप से एथलीट अमर सिंह चौहान पहुंचे थ। उन्होंने हरी झंडी देकर प्रतिभागियों को रवाना किया, जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों ने दौड़ लगाकर वन्यजीव के संरक्षण को लेकर संदेश लोगों तक पहुंचाया।
इस मौके पर आई.एफ.एस. व चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन पंजाब धरमिंदर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए, जिन्होंने जू प्रशासन द्वारा करवाए कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की। छतबीड़ जू की डायरैक्टर कल्पना ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वाइल्ड लाइफ वीक को लेकर अगले 7 दिन तक वन्यजीव के बारे में अलग-अलग मंच के माध्यम से जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी। जबकि वन्यजीव वीक के दौरान सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे और सातों दिन होने वाली प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को छतबीड़ जू द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 274 लोगों ने दौड़ लगाई। मैराथन का मकसद लोगों को वन्यजीव के संरक्षण को लेकर जागरूक करना था। अंत में मैराथन में भाग लेकर विजेता बने लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।