Edited By ,Updated: 10 Jun, 2016 05:58 PM

यूटी एजुकेशन डिपार्टमेंट ने शहर के तीन और सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील किचन के लिए 1.5 करोड़ के बजट को 30 मई को मंजूरी दे दी है जिसमें शहर के जीएमएसएसएस -23, जीएमएसएसएस -40 और जीएमएसएच -29 शामिल है।
चंडीगढ़ : यूटी एजुकेशन डिपार्टमेंट ने शहर के तीन और सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील किचन के लिए 1.5 करोड़ के बजट को 30 मई को मंजूरी दे दी है जिसमें शहर के जीएमएसएसएस -23, जीएमएसएसएस -40 और जीएमएसएच -29 शामिल है। 2013 में डिपार्टमेंट ने 10 सरकारी स्कूल में मिड-डे-मील किचन देने कर प्रॉमिस किया था उस समय वह ऐसा करने में असमर्थ रहे थे। यह तीन किचन क्लस्टर बेस्ड होंगी, जिसमे आस पास के 4 से 5 स्कूल के लिए खाना बनाया जायेगा। शहर में 111 सरकारी स्कूल है, जिसमें से सात सरकारी स्कूल में पहले से ही मिड-डे-मील किचन का खाना स्ट्डेंट्स को दिया जाता है।