Edited By chandra kant,Updated: 18 Sep, 2021 01:16 AM

खरड़ पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की हकीकत जारी कर दी है
खरड़: खरड़ में दो किन्नर गुटों की रंजिश के चलते शुक्रवार को एक गुट ने दूसरे गुट के सदस्यों पर हमला कर दिया। शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायत में जसनूर महंत चेला पूजा महंत ने बताया कि वह व उसके अन्य साथी लोगों के घरों में खुशी के अवसर पर बधाई मांगने जाते हैं। उनका मनीत कुमार, कुलदीप राणा आदि के साथ पहले से ही झगड़ा है।
दरअसल मनीत कुमार पुरुष है जिसका बधाई मांगने का कोई हक नहीं है। बावजूद साथियों के साथ मिलकर वह एरिया में बधाई मांगता हैं। पहले भी केस चल रहे हैं। लेकिन आज शिकायतकर्ता के मुताबिक वह साथियों के साथ बलैरो में सवार हो बधाई लेते लांडरां से खरड़ की तरफ आ रही थी कि आई-10 कार जो पीछा कर रही थी में कुलदीप राणा, मनीत व तीन अन्य अज्ञात लोग सवार थे। संते माजरा निकट कुलदीप राणा ने उनपर तीन फायर किए, जिसमें वह बाल बाल बच गए। पुलिस जांच में जुटी है।