शराब की तस्करी रोकने का प्रयास : ट्रैक व ट्रेस सिस्टम तैयार करने में करें सहायता

Edited By Updated: 02 Oct, 2023 09:51 PM

excise department appealed to it department

यूटी प्रशासन के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग शराब की तस्करी को रोकने के लिए नई तकनीक लाने पर काम कर रहा है। इस तकनीक के साथ बोतल पर युनिक कोड, होलोग्राम व क्यूआर कोड लगेगा, जिसके जरिए ट्रैक व ट्रेस का काम किया जा सकेगा  विभाग इस काम के लिए दो बार...

चंडीगढ़,(राजिंद्र शर्मा)।यूटी प्रशासन के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग शराब की तस्करी को रोकने के लिए नई तकनीक लाने पर काम कर रहा है। इस तकनीक के साथ बोतल पर युनिक कोड, होलोग्राम व क्यूआर कोड लगेगा, जिसके जरिए ट्रैक व ट्रेस का काम किया जा सकेगा  विभाग इस काम के लिए दो बार प्रयास के बावजूद कंसलटेंट की तलाश करने में असफल रहा। यही कारण है कि विभाग ने अब आईटी डिपार्टमेंट से ट्रैक व ट्रेस सिस्टम तैयार करने की अपील की है। प्रोजेक्ट के तहत शराब बनने से लेकर इसके ट्रांसपोर्ट, डिस्ट्रीब्यूशन और खपत होने तक पर नजर रखी जाएगी, तांकि विभाग को टैक्स चोरी के कारण राजस्व से भी हाथ न धोना पड़ा।

 

 

 

रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंद्र सिंह कंग ने चंडीगढ़ से राज्य में हर दिन शराब की कथित तस्करी को लेकर पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित को पत्र लिखा था। कंग ने आरोप लगाया था कि चंडीगढ़ से हर दिन बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी पंजाब में की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के राज्यपाल चंडीगढ़ के प्रशासक हैं, इसलिए इस तस्करी को रोकना उनकी जिम्मेदारी है।

 

 

 

चंडीगढ़ से हो रही शराब की अधिक तस्करी 
बता दें कि चंडीगढ़ में शराब की हमेशा से ही तस्करी होती रही है। इसका प्रमुख चंडीगढ़ में पड़ोसी राज्यों से शराब का सस्ती होना रहा है। पंजाब में नई पॉलिसी के बाद शराब के रेट्स में कुछ बदलाव जरुर आए हैं, लेकिन बावजूद इसके शहर से शराब तस्करी के मामले का डर अभी बना हुआ है। इस संबंध में चंडीगढ़ ने मोहाली व पंचकूला के साथ मिलकर काम करने की योजना भी बनाई थी, ताकि शराब तस्करी को रोका जा सके। लेकिन बावजूद इसके इसमें कमी नहीं आ रही है। यही कारण है कि विभाग अब शराब पर नजर रखकर सख्ती करने की योजना बना रहा है, तांकि चंडीगढ़ में शराब की तस्करी रोकी जा सकें। इसके अलावा चंडीगढ़ में भी मंजूर शराब की ही बिक्री हो सकें, उस पर नजर रखने के लिए भी विभाग को नई तकनीक से फायदा होगा। कई बार शहर में उन ब्रांड की भी बिक्री कर दी जाती है, जिसकी शहर में मंजूरी ही नहीं है। एक्साइज विभाग ने ऐसे मामले सामने आने के बाद कई होटलों, रेस्टोरेंटस व वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!