Edited By ,Updated: 28 Jan, 2016 06:02 PM

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर को आस्ट्रेलियाई आेपन सेमीफाइनल में चार सेटों के मुकाबले में हरा दिया
मेलबर्न: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर को आस्ट्रेलियाई आेपन सेमीफाइनल में चार सेटों के मुकाबले में हरा दिया जबकि सेरेना विलियम्स ने पोलैंड की चौथी वरीयता प्राप्त एग्निएस्का रेडवांस्का को हराकर 26वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में प्रवेश कर लिया। टूर्नामेंट के सबसे चर्चित मुकाबलों में शुमार पुरूष एकल सेमीफाइनल में सर्बिया के जोकोविच ने तीसरी रैंकिंग वाले फेडरर को 6 . 1, 6 . 2, 3 . 6, 6 . 3 से हराकर 18वां ग्रैंडस्लैम जीतने का उनका सपना फिर तोड़ दिया। जोकोविच की नजरें अब छठे आस्ट्रेलियाई आेपन खिताब पर होगी।
इसी दौरान मैच देखने के लिए टेस्ट कप्तान विराट कोहली और युवराज सिंह स्टेडियम में मौजूद रहे। विराट ने इस दौरान की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। विराट को दिग्गज खिलाडिय़ों के टेनिस मैच देखने का शौक है और इसी के तहत वे मैच देखने पहुंच थेे। टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होगा।
अब उनका सामना ब्रिटेन के एंडी मर्रे और मिलोस राआेनिच के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगा। दो घंटे 19 मिनट तक चले मुकाबले में जोकोविच ने 10 एेस लगाए जबकि फेडरर पांच एेस ही लगा सके। उन्होंने 20 सहज गलतियां की जबकि चार बार के चैम्पियन फेडरर ने एेसी 51 गलतियां कर डाली। सेरेना की नजरें अब सातवें आस्ट्रेलियाई आेपन खिताब पर है। उसने सिर्फ 64 मिनट में 6 . 0, 6 . 4 से यह मुकाबला जीता। अब उनका सामना जर्मनी की सातवीं वरीयता प्राप्त एंजेलिक करबेर से होगा जिसने ब्रिटेन की गैर वरीय जोहाना कोंटा को 7 . 5 , 6 . 2 से हराया।