MMS लीक के बाद Sofik SK के 5 लाख फॉलोअर्स बढ़े, नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Edited By Updated: 28 Nov, 2025 11:47 AM

bengali content creator social media sofia sk private video leaked sophie

बंगाल के सोशल मीडिया स्टार सोफिक SK हाल ही में अपनी निजी वीडियो लीक होने की वजह से चर्चा में रहे। वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। अब विवाद के कुछ दिन बाद, सोफिक ने अपने फैंस के सामने नए डांस वीडियो के साथ वापसी...

कोलकाता: बंगाल के सोशल मीडिया स्टार सोफिक SK हाल ही में अपनी निजी वीडियो लीक होने की वजह से चर्चा में रहे। वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। अब विवाद के कुछ दिन बाद, सोफिक ने अपने फैंस के सामने नए डांस वीडियो के साथ वापसी की है, जिसमें वह एक लोकप्रिय बंगाली ट्रेंडिंग गाने पर डांस करते नजर आए।

विवाद और बढ़ती फैन फॉलोइंग
हालांकि लीक वीडियो ने उन्हें भारी आलोचना का सामना करवाया, लेकिन इसके बावजूद उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 5 लाख तक बढ़ गई।
सोफिक ने अपनी माफी के दो दिन बाद नया डांस रील अपलोड किया। फैंस की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं:

PunjabKesari

कई फॉलोअर्स ने उन्हें समर्थन दिया और खुशी जताई कि वह फिर से कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं।
वहीं कुछ लोग पुराने लीक वीडियो का जिक्र करते हुए उन्हें लगातार ट्रोल करते रहे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Its'♪♥noah>>^^❣️ (@dustu_sonali18__official_)

सोफिक ने दोस्त को ठहराया जिम्मेदार
माफी वीडियो में सोफिक ने स्पष्ट किया कि वीडियो एक साल पहले रिकॉर्ड हुआ था। उन्होंने दावा किया कि उनका एक करीबी दोस्त, जिसे उनके और उनकी गर्लफ्रेंड के फोन तक पहुंच थी, वीडियो निकालकर उन्हें ब्लैकमेल करता रहा।

सोफिक के मुताबिक, जैसे ही उन्होंने उस दोस्त से दूरी बनाई, उसने बदला लेने के लिए वीडियो ऑनलाइन अपलोड कर दिया। उन्होंने बंगाली में कहा, "मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि जिसे मैं भाई की तरह मानता था, वह मुझे इस तरह धोखा देगा।"

सोफिक ने माफी वीडियो में कुछ स्क्रीनशॉट्स, छोटे क्लिप और वॉइस नोट्स साझा किए, जिन्हें उन्होंने ‘साक्ष्य’ बताया। उन्होंने यह साफ किया कि वीडियो लीक करने का कोई प्रचारक इरादा नहीं था। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए वीडियो और उसकी आगे की वायरलिंग रोकने की अपील भी की।

सोफिक SK और पल्लि ग्राम TV
सोफिक पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और वह लोकप्रिय ग्रुप पल्लि ग्राम TV के मुख्य सदस्य हैं। यह ग्रुप अपनी कॉमेडी, लोक-थिएटर और बंगाली ड्रामा रील्स के लिए जाना जाता है। सोफिक की हालिया वापसी यह दर्शाती है कि विवादों के बावजूद सोशल मीडिया पर उनका प्रभाव कम नहीं हुआ है, और वह धीरे-धीरे अपने फॉलोअर्स के बीच विश्वास और लोकप्रियता फिर से स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!