72 साल के चाचा का जोश! 117 मीटर से बंजी जंपिंग, Video वायरल, लोग बोले- इस उम्र में...

Edited By Updated: 25 Nov, 2025 10:33 PM

72 year old uncle s enthusiasm bungee jumping from 117 meters video goes viral

सोशल मीडिया पर अक्सर बच्चे, युवा या बुजुर्गों के ऐसे वीडियोज वायरल होते हैं जो हमें हैरान कर देते हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है। 72 साल के एक बुजुर्ग चाचा ने 117 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंपिंग कर...

नेशनल डेस्कः सोशल मीडिया पर अक्सर बच्चे, युवा या बुजुर्गों के ऐसे वीडियोज वायरल होते हैं जो हमें हैरान कर देते हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है। 72 साल के एक बुजुर्ग चाचा ने 117 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंपिंग कर दिखाई, और वो भी एकदम ठाठ से… जैसे ये उनके लिए कोई बड़ी बात ही न हो।

वीडियो में मजेदार बात यह है कि चाचा ने बीजेपी का भगवा शॉल भी पहना हुआ है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

117 मीटर की ऊंचाई! लेकिन चाचा बिल्कुल निडर

वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि बुजुर्ग चाचा बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म पर आते हैं।

लेकिन चाचा का रिएक्शन? जबरदस्त कूल! ना डर, ना घबराहट…चाचा गाइड की बातें आराम से सुनते हैं, रस्सियां चेक होती हैं, और कैमरा चालू होते ही वे हंस पड़ते हैं। फिर, एक दमदार थम्स अप देते हैं और सीधे छलांग लगा देते हैं! उनके चेहरे पर मुस्कान देखकर हर कोई बोल पड़ा — “वाह चाचा, आप तो कमाल हो!”


बीजेपी शॉल पर भी सोशल मीडिया में बहस

वायरल वीडियो में चाचा ने साधारण जैकेट के ऊपर बीजेपी का भगवा शॉल ओढ़ा हुआ है। बस फिर क्या… सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू!

कुछ लोगों ने कहा— “चाचा बीजेपी के कट्टर समर्थक लगते हैं।” कुछ ने मजाक किया— “अब कांग्रेस बैनर के साथ भी बंजी जंपिंग दिख जाएगी!” हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि चाचा किसी राजनीतिक कार्यक्रम से आ रहे थे या उन्होंने शॉल सिर्फ शौक में पहना था।

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

वीडियो को एक्स पर @ibmindia20 ने शेयर किया है, जो अब लाखों व्यूज़ पा चुका है। हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स के साथ वीडियो ट्रेंड कर रहा है।

कुछ मजेदार रिएक्शन—

  • “72 की उम्र में ऐसी हिम्मत… चाचा के जज़्बे को सलाम!”

  • “चाचा की जवानी अभी गई नहीं है।”

  • “बीजेपी शॉल ने चाचा को एक्स्ट्रा पावर दे दिया लगता है!”

लोग यह देखकर हैरान भी हैं और खुश भी कि इस उम्र में भी चाचा जिंदगी को पूरी तरह एंजॉय कर रहे हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!